scriptखनिज विभाग की रोक के बाद भी रेत का परिवहन | Transport of sand even after the ban of mineral department | Patrika News

खनिज विभाग की रोक के बाद भी रेत का परिवहन

locationकटनीPublished: Feb 17, 2020 03:58:22 pm

ग्रामीणों ने कहा जिम्मेंदारों ने मूंदी आंख

ret

रेत का परिवहन

कटनी. बड़वारा विकासखंड और वहां से गुजरने वाली नदियों में रेत का अवैध खनन और परिवहन थम नहीं रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि महानदी और उमरार नदी अलग-अलग घाट से रेत का अवैध खनन बेखौफ चल रहा है। यह स्थिति तब है जब खनिज विभाग द्वारा जिले में रेत के खनन, परिवहन और भंडारण पर पांच से बीस फरवरी तक पूरी तरह से रोक लगाई गई है।
बड़वारा पुलिस ने रेत के अवैध खनन मामले में 14 फरवरी को दीपू दुबे मेडरा का टैक्टर पकड़कर खनिज अधिनियम पर कार्रवाई की है। इधर ग्रामीणों का आरोप है कि नदियों से हो रहे अवैध खनन पर खनिज विभाग द्वारा कार्रवाई नहीं किए जाने से रेत माफिया के हौसले बुलंद है। यहां प्रतिदिन डंपर में रेत का अवैध परिवहन हो रहा है।
ग्रामीणों ने बताया कि खनिज विभाग द्वारा 20 फरवरी तक जिलेभर में रेत के खनन, परिवहन और भंडारण पर रोक लगाई है। इसके बाद भी नदियों के रेत घाट पर रेत का अवैध खनन हो रहा है। वाहन लगाकर परिवहन किया जा रहा है और चिन्हित स्थानों पर भंडारण भी किया जा रहा है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो