scriptइस हादसे की वजह से 44 डिग्री तापमान में साढ़े तीन घंटे मुड़वारा स्टेशन में खड़ी रही क्षिप्रा एक्सप्रेस, डुंडी में गोंडवाना | Trian derailment Katni-Bina railway line | Patrika News

इस हादसे की वजह से 44 डिग्री तापमान में साढ़े तीन घंटे मुड़वारा स्टेशन में खड़ी रही क्षिप्रा एक्सप्रेस, डुंडी में गोंडवाना

locationकटनीPublished: May 09, 2019 11:51:30 am

Submitted by:

balmeek pandey

सगोनी स्टेशन के आगे मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतरने के कारण कटनी-बिना ट्रैक रहा बाधित, कटनी से पहुंचा राहत दल, एमएफडी और राहत गाड़ी

Trian derailment Katni-Bina railway line

Trian derailment Katni-Bina railway line

कटनी. 44 डिग्री तापमान के साथ आग उगल रहीं सूर्य की किरणें…, पानी के लिए यहां-वहां चक्कर कटाते यात्री, ट्रेनों में गर्मी से परेशान होते यात्री, प्लेटफॉर्म में खड़े होकर ट्रेन के छूटने का इंतजार करते लोग, कोई फोन पर तो कोई ट्वीट कर रेल अधिकारियों को ट्रेन के मुड़वारा स्टेशन में कई घंटे से खड़े होने की शिकायत करता यात्री। यह नजारा था मंगलवार को भीषण गर्मी में मुड़वारा स्टेशन का। यहां पर साढ़े तीन घंटे तक ट्रेन क्रमांक 22913 हावड़ा-इंदौर क्षिप्रा एक्सप्रेस खड़ी रही। इसकी मुख्य वजह थी कटनी-बीना रेलखंड पर कटनी से दमोह की ओर जा रही सीजीपीटी मालगाड़ी के सगोनी स्टेशन के आगे दुर्घटनाग्रस्त हो जाना। 1171 किलोमीटर बीना सेक्शन पर मालगाड़ी के चार डिब्बे पटरी से नीचे उतर गए। और मार्ग पूरी तरह बाधित हो गया। घटना मंगलवार दोपहर करीब 2.45 बजे की बताई जा रही है। लाइन बाधित होने से ट्रेनों को यहां-वहां रोक दिया गया, जिससे यात्रियों को बड़ी असुविधा का सामना करना पड़ा। यह हादसा उस दौरान हुआ जैसे ही यहां से संतरगाछी एक्सप्रेस निकली और मालगाड़ी पीछे से जा रही थी।

कटनी से रवाना हुआ राहत दल
जैसे ही दुर्घअना की जानकारी रेल अधिकारियों को लगी तत्काल ट्रैक सुधार के लिए सक्रिय हो गया। मुड़वारा स्टेशन मास्टर बीपी सिंह ने बताया कि यार्ड से एमएफटी और एनकेजे से राहत गाड़ी रवाना हुई। बताया जा रहा है कि लगभग तीन घंटे तक राहत कार्यजारी रहा, लेकिन सफलता नहीं मिली। इसके बाद रेल अधिकारियों ने ट्रेनों के बढ़ते ट्रैफिक को देखते हुए डाउन ट्रैक से ट्रेनें पास करके यात्री ट्रेनों को चलाया गया। रेल अधिकारियों ने बताया कि बकलेहटा डाउन में लेजाकर रतनगांव के आगे से सगौनी के बाद अप मेन ट्रैक पर ट्रेन को लेजाकर रवाना किया।

खास-खास:
– दो बजे से लेकर साढ़े पांच तक खड़ी रही क्षिप्रा एक्सप्रेस।
– ट्रेन क्रमांक 51602 पैसेंजर बकलेहटा स्टेशन स्टेशन में खड़ी रही।
– डुंडी स्टेशन में रोककर रखा गया था गोंडवाना एक्सप्रेस को।
– हमसफर एक्सप्रेस, कटनी-बीना पैसेंजर भी हुईं प्रभावित।
– सलैया-रतनगांव के बीच में दुर्घटनाग्रस्त हुई मालगाड़ी।
– ट्रैक बाधित होने के कारण कई मालागाडिय़ों का आवागमन रहा प्रभावित।

सगौनी के समीप डीरेल हादसे ने रोकी सात से ज्यादा ट्रेनें
सगौली रेलवे स्टेशन के समीप मंगलवार की दोपहर मालगाड़ी डिब्बा डीरेल होने का असर रात में रवाना होने वाली यात्री ट्रेनों पर पड़ा। कटनी से बीना भोपाल की ओर जाने वाली सात से ज्यादा ट्रेनें विलंब से रवाना हुई। इस दौरान यात्री भी परेशान हुए। रीवा से भोपाल जाने वाली रीवांचल एक्सप्रेस कटनी से छूटकर आगे स्टेशन पर खड़ी कर दी गई। यह ट्रेन भोपाल के लिए बुधवार सुबह 4 बजे रवाना हुई। 11072 कामायनी एक्सप्रेस और 11703 रीवा-इंदौर टे्रन कटनी स्टेशन पर ही सुबह 4 बजे तक खड़ी रही। रेल अधिकारियों ने बताया कि कटनी-बीना रेलखंड पर सगौनी स्टेशन समीप मालगाड़ी डीरेल होने के बाद यातायात सामान्य करने में समय लगा। मालगाड़ी को उठाने के बाद वह फिर से गिर जा रहा था। इस कारण आवागमन सामान्य होने में समय लगा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो