पेट दर्द से परेशान युवती ने तीन बार कराया ऑपरेशन, नहीं मिली राहत, लगाई आग
-माधवनगर के ग्राम पहाड़ी निवार की घटना, इलाज के दौरान जिला अस्पताल में युवती ने तोड़ दम

कटनी. निवार चौकी अंतर्गत ग्राम पहाड़ी निवार निवासी एक 21 वर्षीय युवती ने शनिवार को आग लगाकर आत्महत्या कर ली है। हादसे की वजह पेट दर्द से परेशान होना बताया जा रहा है। निवार चौकी प्रभारी प्रियंका राजूपत ने बताया कि जिला उमरिया चदिया निवासी आरती विश्वकर्मा 21 कई साल से ग्राम पहाड़ी निवार में नानी के घर रहती थी। करीब तीन चार साल से उसके पेट में दर्द बना रहता था। तीन बार ऑपरेशन भी करा चुकी थी। इसके बाद भी उसे राहत नहीं मिल रही थी। शनिवार को घर पर कोई नहीं था। सभी सदस्य खेत काम करने गए थे। इस बीच दर्द से परेशान युवती मौका पाकर आग लगा ली। गंभीर रूप से झुलस गई। घर से धुआं उठता देख परिजन खेत से घर पहुंचे। दरवाजा खोलकर देखा तो युवती पूरी तरह से झुलस चुकी थी। इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया। यहां पर डॉक्टरों ने इलाज शुरू किया था कि कुछ ही देर में उसने दम तोड़ दिया। पंचनामा कार्रवाई कर शव का पीएम कराया और परिजनों के सुपुर्द किया।
अब पाइए अपने शहर ( Katni News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज