वाहन चालकों ने बताया कि बरगी व्यपर्तन योजना में अंडर ग्राउंड टनल का कार्य स्लीमनाबाद में चल रहा है। स्लीमनाबाद नगर टनल कार्य पहुचने से पूर्व चार माह पहले स्लीमनाबाद फोरलेन बायपास मार्ग में टनल खुदाई के दौरान ब्रिज ध्वस्त हो गया था। जिसके बाद जिला प्रशासन के द्वारा फोरलेन मार्ग से आवागमन में रोक लगा दी गई थी। स्लीमनाबाद नगर से होकर आवागमन शुरू किया गया था, लेकिन ध्वस्त ब्रिज का नए सिरे से निर्माण कार्य हो और आवागमन फोरलेन मार्ग से चालू हो सके इसके लिए इंजीनियरों ने समय रहते कार्य में तेजी नहीं बरती। 4 माह बीतने के बाद भी पूरे फोरलेन में आवागमन शुरू नहीं होने से वाहन चालकों की परेशानी बनी हुई है। आसपास के रहवासी राकेश साहू, अभिषेक दुबे, आदित्य दुबे, रामनारायण यादव बताते हैं कि हाइवे बाइपास में फोरलेन चालू नहीं होने से परेशानी बढ़ गई है। स्लीमनबााद में भी आए दिन हादसे हो रहे हैं।
एनएचएआई व एनवीडीए के बीच फंसा पेंच - स्लीमनाबाद मे फोरलेन बायपास मार्ग में ध्वस्त हुए ब्रिज के नए सिरे से निर्माण कार्य हो इसके लिए एनवीडीए व एनएचएआई के बीच पेंच फसा हुआ है। दोनो विभाग एक दूसरे पर कार्य कराने की बात टालमटोल कर रहे है। एनएचएआई के अधिकारियों का कहना है कि नहर निर्माण कार्य में ब्रिज ध्वस्त हुआ है इसलिए एनवीडीए कार्य करें। वही एनवीडीए के अधिकारियों का कहना है कि ब्रिज के नए सिरे से निर्माण कार्य होगा इसके लिए एनवीडीए राशि भुगतान करने तैयार है। एनएचएआई अपने तरीक़े से नए सिरे से निर्माण कार्य करा ले। दोनों विभागों के बीच बात नहीं बनने के कारण ब्रिज वाले हिस्से आवागमन कम चालू होगा यह अभी भी तय नहीं हो सका है।
इस बारे मेंं एनवीडीए के कार्यपालन यंत्री सहज श्रीवास्तव बताते हैं कि स्लीमनाबाद फोरलेन बायपास मार्ग एक तरफ सर्विस रोड गुरूवार को प्रारंभ हो गया है। रुड़की के विशेषज्ञों के द्वारा मौका स्थल कर नए सिरे ब्रिज निर्माण कार्य की कार्ययोजना बनाई जा रही है। कार्ययोजना मिलते ही ब्रिज का निर्माण कार्य आरंभ हो जाएगा।