बतादें कि यहां पर पहले कुंआनुमा गड्ढा खुदाई का काम चल रहा था। इसमें 12 फरवरी की शाम करीब 7 बजे अचानक सीमेंट कांक्रीट स्लैब धंसने से 9 मजदूर फंस गए थे। इसमें 24 घंटे तक चले बचाव कार्य के बाद 7 मजदूर सुरक्षित निकाले जा सके थे और दो मजदूरों की मौत हो गई थी।
एनवीडीए के चीफ इंजीनियर राममणि शर्मा ने बताया कि तलैया की तरह गड्ढा खुदाई के लिए जमीन मालिक से बात कर उनकी सहमति मिलने के बाद अब खुदाई प्रारंभ कर दी गई है। हमारी कोशिश है कि मार्च 2023 तक हर हाल में टनल का काम पूरा कर लिया जाए।
इस बीच स्लीमनाबाद में मार्च में प्रस्तावित टीबीएम मशीन मरम्मत को लेकर खोदे जा रहे गड्ढे में 12 फरवरी की शाम हुए हादसे में 2 मजदूरों की मौत मामले में बड़वारा विधायक विजय राघवेंद्र सिंह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को पत्र लिखा है। विधायक ने मांग की है कि हादसे में दो मजदूरों की मौत मामले अब तक जांच टीम गठित नहीं की गई है। इसके अलावा मृतकों के परिजनों को पर्याप्त मुआवजा राशि भी नहीं दी गई है। विधायक ने इस मामले में सीएम से विचार करने की मांग की है।
वहीं एनवीडीए ने मामले की जांच के लिए मेंबर इंजीनियर राजीव सुकलीकर को जवाबदारी सौंपी है। बताया जा रहा है वे कभी भी आकर हादसे की जांच कर सकते हैं। जांच में इंजीनियरों का दोष सामने पर कार्रवाई हो सकती है।