scriptवन विभाग की बड़ी कार्रवाई, चीतल का मांस ले जा रहे दो आरोपी गिरफ्तार | Two accused arrested for taking chital meat | Patrika News

वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, चीतल का मांस ले जा रहे दो आरोपी गिरफ्तार

locationकटनीPublished: Feb 28, 2021 05:25:50 pm

Submitted by:

Ashtha Awasthi

आरोपियों को भेजा गया जेल

photo6188388325929364443.jpg

chital meat

कटनी। शहर में वन विभाग की टीम ने दो आरोपियों (accused) को चीतल का मांस (chital meat) ले जाते हुए पकड़ा है। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया जहां से उन्हें जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है। जानकारी के अनुसार दादूराम आदिवासी निवासी सलैया थाना विजयराघवगढ़ एवं रामखेलावन आदिवासी निवासी ग्राम कुटलई जिला उमरिया दोनों पन्ना रोड में साइकिल से आ रहे थे।

आरोपियों को भेजा गया जेल

इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर सहायक परीक्षेत्र अधिकारी राजेश कुमार दुबे एवं बीट गार्ड दारा शिवहरे, चालक सुरेश यादव ने मौके पर पहुंचकर तलाशी ली। तलाशी के दौरान आरोपियों के पास से चीतल का मांस मिला। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने किसी अन्य व्यक्ति से चीतल का मांस खरीदा है, हालांकि वन विभाग की टीम उन तक नहीं पहुंच पाई है। बहरहाल आरोपियों का मुलाहजा कराते हुए न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x7zm0wy
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो