scriptटॉवर लगाने के नाम पर देते थे झांसा, ठगी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार | Two accused of cheating arrested | Patrika News

टॉवर लगाने के नाम पर देते थे झांसा, ठगी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

locationकटनीPublished: Jan 18, 2021 08:37:36 pm

Submitted by:

balmeek pandey

बरही थानाक्षेत्र के केवट सलैया का मामला, बरही पुलिस को मिली सफलता

टॉवर लगाने के नाम पर देते थे झांसा, ठगी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

टॉवर लगाने के नाम पर देते थे झांसा, ठगी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

कटनी. किसान को उसका खेत लेबल करने व टॉवर लगवाने का झांसा देकर विगत 16 सितंबर को 4 लाख रुपए की ठगी मामले में 4 माह बाद ठगबाज 3 आरोपियो को पकडऩे में बरही पुलिस को सफलता मिली है, जो यूपी के रहने वाले है। बरही थाना प्रभारी संदीप अयाची ने बताया कि सलमान खान (28) निवासी मीरा पट्टी, थाना धूमनगंज इलाहाबाद व रिजवान खान (41) निवासी नई बस्ती सेवइत थाना सबैठ उत्तरप्रदेश के खिलाफ बरही पुलिस ने धारा 420, 24 के तहत मामला पंजीबद्ध करते हुए हिरासत में लिया है। आरोपियों को बजरंग हार्डवेयर बरही के संचालक भोला पटेल व उसके कर्मचारियों की सक्रियता के चलते शनिवार को पड़ोसी जिला उमरिया के अमरपुर क्षेत्र से पकड़ा है। ग्राम केवट सलैया निवासी रेलवे से सेवानिवृत्त किसान श्यामलाल के साथ घटित हुआ था। आरोपियों ने जेसीबी मशीन से खेत लेवल कर टॉवर लगवाने का झांसा दिया। जिससे किसान श्यामलाल आरोपियों के झांसे में आ गया। 1 लाख रुपए खर्च आने की बात कही थी, जिसके बाद उसके खेत मे जेसीबी से लेबल करने का काम 16 सितंबर की सुबह से प्रारंभ हुआ था।

ऐसे पकड़े गए आरोपी
किसान को लालच देकर 1 लाख रुपए खेत लेबलिंग खर्च के साथ 3 लाख रुपए उधार मांगे थे। बरही के संदीप कालोनी में संचालित बजरंग हार्डवेयर के संचालक भोला पटेल की जेसीबी मशीन से खेत लेबल करवाया था, भोला पटेल की जेसीबी मशीन अमरपुर के महरोई मोड़ में लगी हुई थी, जिसके ऑपरेटर अनुराग पटेल ने आरोपियों व उनके अपाचे वाहन को पहचान लिया, जिसने तत्काल अपने मालिक भोला को जानकारी दी। जिसके बाद सक्रिय हुए भोला पटेल ने आरोपियों की घेराबंदी कराते हुए बरही पुलिस को लेकर मौके पर दबिश दी। बरही पुलिस ने 2 आरोपियों को दबोच लिया, जबकि 2 अन्य आरोपी भाग निकले। आरोपी अमरपुर के महरोई मोड़ में एक मकान में किराए से रह रहे थे। बाइक भी जब्त की गई है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो