कटनी

चालक को अचानक से आया नींद का झोंका, अनियंत्रित होकर सड़क किनारे रखे पत्थरों से टकराया वाहन, 7 घायल

-42 मजदूरों को महाराष्ट्र के भिवाड़ी से उत्तरप्रदेश प्रतापगढ़ लेकर जा रहा था ट्रक चालक, स्लीमनाबाद के छपरा नाका पर सुबह 8 बजे के लगभग हुआ हादसा
 

कटनीMay 13, 2020 / 10:35 pm

dharmendra pandey

घटनास्थल पर मौजूद लोग।

कटनी. स्लीमनाबाद थाना क्षेत्र के छपरा नाका पर बुधवार को मजदूरों से भरा एक ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे रखे पत्थरों से जा टकरा गया। वाहन में 42 लोग सवार थे। जिसमें 7 लोग घायल हो गए। जिन्हें इलाज के लिए सिहोरा अस्पताल भिजवाया गया। घटना सुबह 8 बजे की है।
जानकारी के मुताबिक उत्तरप्रदेश के प्रतापगढ़ के रहने वाले लगभग 42 मजदूर भिवाड़ी महाराष्ट्र काम करने गए थे। लॉक डाउन में फंस जाने की वजह से ट्रक क्रमांक-यूपी 70बीटी7947 में सवार होकर घर जा रहे थे। बुधवार सुबह छपरा नाका के पास वाहन चालक को अचानक से नींद आ गई। झपकी लेते ही वाहन पर से चालक का संतुलन बिगड़ गया। अनियंत्रित होकर वाहन सड़क किनारे रखे पत्थरों से जा टकराया और नीचे उतर गया। चीख पुखार मच गई। वाहन में सवार 42 में से 7 लोग घायल हो गए। इधर, हादसे की जानकारी लगते ही एसडीओपी पीके सारस्वत, नायब तहसीलदार राजीव मिश्रा, स्लीमनाबाद थाना प्रभारी सीके तिवारी मौके पर पहुंचे। घायलों को इलाज के लिए सिहोरा अस्पताल भिजवाया। ट्रक में सवार शेष मजदूरों को पुलिस प्रशासन ने नाश्ता व भोजन की व्यवस्था कराई। मोहम्मद शकील ने 5 हजार रुपये की आर्थिक सहायता की। घायलों का उपचार करवाकर सभी मजदूरों को एक बस में बिठवाकर प्रशासन ने उत्तरप्रदेश प्रतापगढ़ भिजवाया।
इनको आई मामूली खरोच
सद्दाम पिता शैय्य्यर हुसैन (40), नजरें पिता मंजूर आलम (25), गुलाम शहीद पिता मुमताज (18), गुलाम फरीद पिता मुमताज हुसैन (35), मोहम्मद अरमान पिता अय्यास गुलाम (50), मोहम्मद अफरोज पिता जमालुउद्दीन (50), अलीराजा पिता मोहम्मद (48)।

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.