scriptइस गांव में अब परिंदे भी नहीं मार सकेंगे ‘पर’, युवाओं ने पॉकेट मॅनी से की अनूठी पहल, देखें वीडियो | unique initiative of youth in katni | Patrika News

इस गांव में अब परिंदे भी नहीं मार सकेंगे ‘पर’, युवाओं ने पॉकेट मॅनी से की अनूठी पहल, देखें वीडियो

locationकटनीPublished: Sep 17, 2018 12:17:23 pm

Submitted by:

balmeek pandey

स्वछता सेवा सेना की अनूठी पहल, सीसीटीवी कैमरों से लैस किया गांव, बड़वारा के ग्राम लोहरवारा को आदर्श ग्राम बनाने युवा पॉकेट मॅनी से कर रहे बेहतर प्रयास

unique initiative of youth in katni

unique initiative of youth in katni

कटनी. कहते हैं यदि मन में कुछ कर गुजरने का जज्बा हो तो आप असंभव को भी संभव में बदल सकते हैं। नेक इरादे के साथ किए जाने वाले काम के आगे कठिनाइयां भी घुटने टेक देती हैं। ऐसा ही कुछ कर दिखा रहे हैं बड़वारा तहसील क्षेत्र के ग्राम लोहरवारा के युवा। युवाओं की दृढ़ इच्छा शक्ति के चलते गांव न सिर्फ स्वच्छता, बेहतर सड़क बल्कि सुरक्षा के दृष्टि से भी बेहतर हो गया है। युवाओं ने पॉकेट मॅनी से चंदा एकत्रित कर पूरे गांव को सीसीटी कैमरों से लैस कर दिया है, ताकि गांव में होने वाली अवैधानिक गतिविधियों का पता चल सके, चोर-उचक्कों पर नजर रखी जा सके। बड़वारा तहसील क्षेत्र के ग्राम पंचायत लोहरवारा कि स्वछता सेवा सेना टीम एक उत्कृष्ट सोच और उत्तम विचार कि वजह से अब गांव को कई मायनो में सुरक्षित करने के उदेश्य से ग्राम के प्रमुख द्वार, तिराहा-चौराहा में सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है। ताकि ग्राम में प्रवेश करने वाले हर व्यक्ति कि गहन निगरानी की जा सकेञ वक्त-बेचक्ज स्कूल को छोड़कर जाने वाले शिक्षकों के ऊपर नजर रखी जा सके और ग्राम के मुख्य चौराहे और बस स्टैंड में होने वाली हर प्रकार कि गतिविधि की निगरानी की जा सके। इस पुनीत कार्य को ग्राम की स्वछता सेवा सेना के आलावा ग्रामवासियों का भी सहयोग मिला जिसकी वजह से ग्राम में तीसरी आंख का पहरा हो गया है।

लगातार कर रहे प्रयास
आज की युवा पीढ़ी पॉकेट मॅनी व जेब में रखे रुपयों को ऐशो-आराम में उड़ा रही है, लेकिन लोहरवारा के युवा ग्राम विकास में लगा रहे हैं। गांव के युवाओं का ध्ेय है कि उनका गांव जिला, संभाग, प्रदेश नहीं बल्कि देशभर में एक आदर्श गांव के नाम से पहचान बनाए। ये युवा राजनेता, सरकार, पंचायत प्रतिनिधियों की आलोचना किये बगैर निरंतर विकास को आयाम दे रहे हैं। गांव में सड़क, जरुरतमंदों की मदद, स्वछता गतिविधि के बाद स्ट्रीट लाइट और सीसीटी कैमरा लगाने का बीड़ा उठाया है।

इनका मिल रहा सहयोग
ग्राम स्वछता सेवा सेना का एक पूरा ग्रुप बना हुआ है। ग्रुप के सदस्य वाट्सऐप ग्रुप में अपनी बात रखते हैं और फिर उसे अमली-जामा पहनाते हैं। ग्राम विकास में ब्रजेश पटेल, रवि, विनोद परौहा, श्रीकांत परोहा, दीपक पटेल, प्रमोद पटेल, धर्मेंद्र परोहा, सुरेश पटेल, विनोद पटेल, हुकुमचंद्र सोनी, अनिल सोनी, सोमबारन पटेल, प्रदीप पटेल, सूरज कोल, ओमप्रकश पटेल, संजय सिंह, अनिल पटेल, सतेंद्र पटेल आदि की भूमिका है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो