scriptसुरक्षा टीका अपनाने में कटनी ग्रामीण और बहोरीबंद ने रचा कीर्तिमान | vaccination news in katni | Patrika News

सुरक्षा टीका अपनाने में कटनी ग्रामीण और बहोरीबंद ने रचा कीर्तिमान

locationकटनीPublished: Aug 29, 2021 12:08:16 pm

कोविड-19 टीकाकरण महाअभियान के दौरान बड़ी संख्या में लोग घरों से निकले, लगवाया सुरक्षा का टीका.

vaccination news in katni

कोविड-19 वैक्सीनेशन महाअभियान के दौरान 25 व 26 अगस्त को चलाए गए अभियान के दौरान बाद 26 अगस्त की देरशाम दो दिन का सांकेतिक डाटा प्रभारी मंत्री को सौंपा गया.

कटनी. कोविड-19 वैक्सीनेशन महाअभियान में जिलेभर में दो दिनों तक शहर से लेकर गांव-गांव टीकाकरण की अलख जगाई गई। खासबात यह है कि 25 व 26 अगस्त दो दिनों तक प्रदेश शासन के वित्त व जिले के प्रभारी मंत्री लगातार गांव-गांव दौरा करते रहे। लोगों से मिलकर मिलकर उन्हे कोविड-19 टीके के फायदे बताई। इस बीच शहर से लेकर गांव तक नागरिकों में टीका लगवाने में जबरजस्त उत्साह दिखाया। अभियान के दौरान निर्धारित लक्ष्य से ज्यादा टीकाकरण हुआ। टीकाकरण अभियान में पहले दिन बहोरीबंद व दूसरे दिन ग्रामीण के लोगों ने उत्साह दिखाया। दोनों ही क्षेत्र में निर्धारित लक्ष्य की तुलना में क्रमश: 127 व 132 प्रतिशत अधिक वैक्सीनेशन हुआ।

कोविड-19 वैक्सीनेशन महाअभियान के दौरान 25 व 26 अगस्त को चलाए गए अभियान के दौरान बाद 26 अगस्त की देरशाम दो दिन का सांकेतिक डाटा प्रभारी मंत्री को सौंपा गया। इसमें 50 हजार के लक्ष्य में 57 हजार वैक्सीनेशन की जानकारी दी गई। हालांकि तक अपडेटेशन प्रक्रिया जारी रही और रात तक संख्या बढ़कर 66 हजार से ज्यादा हुई। जानकारी सौंपे जाने के दौरान कलेक्टर प्रियंक मिश्रा, एसपी मयंक अवस्थी, सीएमएचओ डॉ. प्रदीप मुढिय़ा, सीएस डॉ. यशवंत वर्मा, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. समीर सिंघई सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

यह भी जानिए
– वैक्सीनेशन महाअभियान के दौरान कटनी शहर के अलावा बहोरीबंद में ज्यादा लोग केंद्रों तक पहुंचे।
– ढीमरखेड़ा में पहले दिन 4821 तो दूसरे दिन 4218 लोगों ने टीका लगवाया, आदिवासी अंचल में टीकाकरण की संख्या संतोषजनक बताई जा रही है।
– शहर में टीकाकरण अभियान में ज्यादा से ज्यादा लोगों की भागीदारी के लिए 107 कर्मचारियों ने मैसेज भेजा।
– 3 लाख 75 हजार 868 पुरुषों का शनिवार तक हुआ टीकाकरण।
– 3 लाख 18 हजार 886 रही इस बीच महिला लाभार्थियों की संख्या।
– 6,43,346 कोवीशील्ड और 51,523 कोवैक्सीन का अब तक टीकाकरण।
– 18 से 44 – 383740
– 45 से 60 – 209913
– 60 से उपर – 110216

आंकड़ों से जानिए वैक्सीनेशन को लेकर लोगों का उत्साह
क्षेत्र- 25 अगस्त लक्ष्य- वैक्सीनेशन – 26 अगस्त लक्ष्य- वैक्सीनेशन
बड़वारा- 2500- 2270- 2500- 2758
बहोरीबंद- 4500- 5935- 4000- 5085
ढीमरखेड़ा- 4500- 4821- 3700- 4218
कटनी शहरी- 10200- 6018- 7100- 7283
कटनी ग्रामीण- 5400 – 5132- 2000- 3506
रीठी- 4500- 3631- 4000- 3082
विजयराघवगढ-़ 6500- 6598- 2000- 2059
बरही- 2000- 2251- 1250- 1886

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो