वैक्सीनेशन का दूसरा चरण, 1114 को लगा टीका
जिलेभर में वैक्सीनेशन के लिए 15 सेंटर बने, कोरोना टीकाकरण को बड़ी संख्या में सामने आ रहे लोग.

कटनी. कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर लोगों में उत्साह लगातार बढ़ रहा है। टीकाकरण के दूसरे चरण में बुधवार को जिलेभर में टीकाकरण किया गया। बतादें कि वैक्सीनेशन कोविड-19 के लिए जिलेभर में 15 सेंटर बनाए गए हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रदीप मुढिय़ा ने बताया कि कटनी जिले में 27 जनवरी को कोविड-19 वैक्सीनेशन के तहत 1114 फ्रंट लाइन वॉरियर्स को कोविड-19 की वैक्सीन लगाई गई है।
बुधवार को की गई कोविड-19 वैक्सीनेशन के तहत बरही में 76, बहोरीबंद में 76, स्लीमनाबाद में 77, कन्हवारा में 65, पहाड़ी में 65, एमजीएम हॉस्पिटल में 73, धर्मलोक अस्पताल में 87, श्री हॉस्पिटल में 67, रेल्वे हॉस्पिटल में 75, डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल में 73, डीवीएस में 75, बड़वारा में 58, विजयराघवगढ़ में 80, रीठी में 76 और उमरियापान में 91 लाभार्थियों को कोविड-19 टीकाकरण किया गया है।
उल्लेखनीय है कि टीकाकरण के बाद किसी भी लाभार्थी को किसी भी प्रकार की स्वास्थ्य संबंधी समस्या नहीं हुई है। जिलेभर में अब टीकाकरण करवाने वालों की संख्या में इजाफा हो रहा है।
अब पाइए अपने शहर ( Katni News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज