कटनी

रेलवे फाटक से टकराया लोडर, फिर हुआ ये… पढि़ए खबर

कटनी-दमोह राज्यमार्ग 6 घंटे रहा बंद, मझगवां रेलवे फाटक की घटना, गेट के दोनों ओर लगा लंबा जाम

कटनीDec 09, 2017 / 12:05 pm

Shiv Singh

Railway Gate

कटनी. कटनी-बीना रेलखंड पर मझगवां स्टेशन के समीप लगा रेलवे फाटक एक तेज रफ्तार डंपर ने टक्कर मारकर तोड़ दिया। कटनी-दमोह मार्ग पर स्थित यह गेट टूटते ही वाहनों का आवागमन बंद हो गया। करीब छह घंटे तक आवागमन बंद रहने के कारण गेट के दोनों ओर वाहनों का जमावड़ा लग गया। देररात सुधारकार्य कर रेलवे फाटक खोला गया। आरपीएफ ने मौके से ट्रक जब्त कर चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार शुक्रवार शाम करीब 4 बजे रेलवे फाटक क्रमांक 112 को ट्रेन आने के दौरान बंद किया जा रहा था। इस दौरान लोडर वाहन एमपी 09 जीएफ 4342 अंदर प्रवेश कर गया और फाटक वाहन से टकरा गया और गेट टूट गया। गेट टूटते ही फाटक से वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित कर दिया। इस दौरान गाड़ी संख्या 22867 दुर्ग-निजामुद्दीन हमसफर एक्सप्रेस का संचालन भी प्रभावित हुआ। शाम 4 बजे रात करीब 10 बजे तक गेट के सुधारकार्य में रेलवे कर्मचारी लगे रहे। आरपीएफ एएसआई आईएम पांड्रो सहित अन्य ने वाहन जब्त कर मामले की जांच की।
वाहनों का लगा लंबा जाम
फाटक से आवागमन करीब 6 घंटे तक बंद होने के कारण राज्यमार्ग में फाटक के दोनों ओर वाहनों का जमावड़ा लग गया। इस दौरान बड़ी संख्या में ट्रकों की कतार लग गई। स्थानीय लोग सुधारकार्य के बीच दोपहिया वाहन निकालते हुए नजर आए। वहीं लोग अपने वाहन वापस ले जाकर देवगांव से बिलहरी और बिरुहली होते हुए कटनी पहुंचे तो जानकारी लगने पर कटनी से दमोह की ओर जाने वाले वाहन भी इन्हीं रास्तों से देर रात तक निकलते रहे।
यहां भी तोड़ दिया गेट
इसी तरह रीठी-पटौहा स्टेशन के बीच गेटनंबर 102 को बीती शाम ट्रक क्रमांक एमपी 15 जी 2590 ने ठोकर मारकर तोड़ दिया। सूचना पाकर पहुंची आरपीएफ व रेलवे अधिकारियों ने ट्रक जब्त कर आरपीएफ थाना कटनी में खड़ा कराया। गेट क्षतिग्रस्त होने से गाड़ी संख्या 01708 का परिचालन प्रभावित हुआ। रेलवे को करीब 38 हजार की क्षति दर्ज की गई है। चालक भगवान दास निवासी दमोह के खिलाफ आरपीएफ ने प्रकरण दर्ज किया।

 

Home / Katni / रेलवे फाटक से टकराया लोडर, फिर हुआ ये… पढि़ए खबर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.