scriptVigilance raids in Vedic highlights | वेदिक हाइलाइन्स में विजलेंस का छापा: 10 मल्टी में बिला का मिला अवैध प्रयोग | Patrika News

वेदिक हाइलाइन्स में विजलेंस का छापा: 10 मल्टी में बिला का मिला अवैध प्रयोग

locationकटनीPublished: Jul 29, 2023 09:34:55 pm

Submitted by:

balmeek pandey

सब मीटर पाए गए ट्रांसफार्मर से डायरेट, विजलेंस की टीम ने की पंचनामा कार्रवाई, बिजली कंपनी के अधिकारियों की निगरानी पर खड़े हुए सवाल

वेदिक हाइलाइन्स में विजलेंस का छापा: 10 मल्टी में बिला का मिला अवैध प्रयोग
वेदिक हाइलाइन्स में विजलेंस का छापा: 10 मल्टी में बिला का मिला अवैध प्रयोग

कटनी. गुरुवार की दोपहर हाउसिंग बोर्ड स्थित वेदिक हाइलाइन्स में उस समय हड़कंप मच गया जब बिजली विभाग की विजलेंस ने छापेमारी की। मुखबिर की सूचना पर टीम ने औचक जांच की तो पाया कि यहां पर बिजली का अवैधानिक प्रयोग हो रहा है। बिल्डर्स के द्वारा टीसी कनेक्शन लेकर बिजली दिए जाने का दावा किया जा रहा था, लेकिन जांच में सब मीटर ट्रांसफार्मर से डायरेक्ट पाए गए।
जानकारी के अनुसार विजलेंस टीम वेदिक हाइलाइन्स हाउसिंग बोर्ड पहुंची। जांच में पाया कि जो मल्टी में उपभोक्ताओं के यहां मीटर लगे हैं, वे बिल्डर्स के मीटर से नहीं चालू हैं, बल्कि सीधे ट्रांसफार्मर से चलाए जा रहे हैं। बिजली बिल्डर के मीटर की नहीं बल्कि डायरेक्ट की गई थी। विजलेंस ने 10 लोगों के पंचनामा पंजीबद्ध किए हैं। सूत्रों की मानें तो बिजली विभाग की सप्लाई से जो बिजली चलाई जा रही थी प्राइवेट मीटर लगे हुए हैं, बिजली का बिल वैदिक हाइलाइन्स संचालक वसूल करता था। उसकी रीडिंग की राशि बिजली विभाग में जमा होनी थी वह नहीं हो रही थी।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.