scriptसड़क निर्माण में ठेकेदार ने तोड़ दिया पाइप लाइन, पानी के लिए परेशान ग्रामीण, जिम्मेदार नहीं दे रहे ध्यान | Villagers upset for drinking water due to pipeline breakdown | Patrika News

सड़क निर्माण में ठेकेदार ने तोड़ दिया पाइप लाइन, पानी के लिए परेशान ग्रामीण, जिम्मेदार नहीं दे रहे ध्यान

locationकटनीPublished: Feb 17, 2020 09:39:53 am

Submitted by:

balmeek pandey

प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत देवरी बिछिया से गूंडा तक ढाई किलोमीटर की सड़क बनाई जा रही है। सड़क निर्माण में निर्माण एजेंसी ठेकेदार द्वारा जमकर लापरवाही बरती जा रही है। निर्माण एजेंसी की लापरवाही के चलते गांव में नल योजना योजना की पाइप लाइन खराब हो गई हैं।

Villagers upset for drinking water due to pipeline breakdown

Villagers upset for drinking water due to pipeline breakdown

कटनी/उमरियापान. प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत देवरी बिछिया से गूंडा तक ढाई किलोमीटर की सड़क बनाई जा रही है। सड़क निर्माण में निर्माण एजेंसी ठेकेदार द्वारा जमकर लापरवाही बरती जा रही है। निर्माण एजेंसी की लापरवाही के चलते गांव में नल योजना योजना की पाइप लाइन खराब हो गई हैं। ग्राम पंचायत देवरी बिछिया सरपंच शिवसहाय मांझी सहित ग्रामीणों ने ठेकेदार द्वारा की जा रही लापरवाही की शिकायत एसडीएम और तहसीलदार से करते हुए कार्रवाई करने की मांग की है। ग्रामीण बताते हैं कि सड़क निर्माण ठेकेदार द्वारा सड़क बनाई जा रही हैं। स?क निर्माण ठेकेदार के द्वारा गांव में भी जमीन पर बिछी पाइप लाइन नष्ट कर दी गई है। ब?े वाहनों के निकाले जाने से पाइप लाइन जगह जगह से टूट गई हैं। पाइप लाइन टूटने से गांव के लोगों के घरों तक पानी नही पहुंच रहा है। जिसके चलते पानी के लिए गांव के लोगों को परेशानी उठानी पड़ती हैं। दूसरों के यहाँ निजी बोर से लोग पानी के लिए कतार लगाकर महिलाएं अपनी बारी का इंतजार करती है। ग्रामीणों ने बताया कि इसके पहले ढीमरखेड़ा से दशरमन सड़क निर्माण कार्य के दौरान भी पाइपलाइन की क्षति हो चुकी है।

 

सहायक यंत्री और बीपीओ करेंगे जिर्री ग्राम पंचायत में हुई गड़बड़ी की जांच, जिला सीईओ बोले होगी सख्त कार्रवाई

 

इनका कहना है
सड़क निर्माण ठेकेदार द्वारा निर्माण कार्य में अनियमितता बरती जा रही हैं। निर्माण कार्य के दौरान जगह जगह से पाइपलाइन तोड़ दी गई हैं। जिससे कि गांव के लोगों को पानी के लिए परेशानी उठानी पड़ती हैं। ठेकेदार की लापरवाही की शिकायत अधिकारियों से की है।
शिवसहाय मांझी, सरपंच।

20-25 वर्षों पुरानी पाइप लाइन बिछी हुई है। सड़क निर्माण के दौरान वाहनों के निकलने से कुछ जगह से पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हुई थीं। जिसका मरम्मत कार्य कराकर पाइप लाइन ठीक कराई गई है। जिसकी जानकारी अधिकारियों को भी दिया है।
संदीप जैन, ठेकेदार।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो