scriptVoter verification: दो माह में 31 प्रतिशत सत्यापन, अब 15 दिन का समय ही शेष | Voter verification: 31 percent verification in two months | Patrika News

Voter verification: दो माह में 31 प्रतिशत सत्यापन, अब 15 दिन का समय ही शेष

locationकटनीPublished: Nov 04, 2019 01:43:35 pm

जिले में गति नहीं पकड़ पा रही मतदाता सत्यापन का काम

voter

voter

कटनी. वोटर आइडी के आधार पर मतदाता सत्यापन अभियान में कटनी जिला फिसड्डी साबित हो रहा है। चुनाव आयोग ने अभियान की शुरुआत एक सितंबर से की थी। दो माह में कटनी जिले में महज 31 फीसदी ही सत्यापन हुआ है। अभियान की शुरुआत के समय 15 अक्टूबर तक का समय निर्धारित किया गया था, जिले बढ़ाकर अब 18 नवंबर किया गया है। जानकारों का है कि प्रशासन की धीमी के कारण 15 दिन में 60 प्रतिशत सत्यापन बड़ी चुनौती है।
सत्यापन के लिए जिले के प्रत्येक विकासखंड में बूथ लेवल ऑफीसर (बीएलओ) को निर्देश दिए गए हैं। निर्वाचन आयोग के मोबाइल एप की सहायता से मतदाता स्वयं भी सत्यापन कर सकते हैं। सत्यापन के आधार पर निर्वाचक नामावली का अंतिम प्रकाशन होगा। इसका उपयोग आगामी नगरीय और पंचायत चुनाव में होगा। þ
इस पूरे मामले में कलेक्टर एसबी सिंह का कहना है कि मतदाता सत्यापन का काम निर्धारित समय पर पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। प्रगति में तेजी नहीं आई तो संबंधितों पर कार्रवाई होगी।
जिले में 31 अक्टूबर तक मतदाता सत्यापन की स्थिति पर नजर डालें तो विधानसभावार कुल मतदाता, सत्यापित, शेष और प्रतिशत क्रमश: बड़वारा में 234990, 14284, 92906, 60.46 प्रतिशत है। विजयराघवगढ़ में 222629, 71973, 150665, 32.33, बहोरीबंद में 227522, 70902, 156620, 31.16 प्रतिशत और मुड़वारा में 243635, 19542, 241681, 0.80 प्रतिशत है। सत्यापित मतदाताओं की ये संख्या इवीपी सत्यापन के हैं। बीएलओ द्वारा घर-घर जाकर प्रारुप 6 जो प्रति जमा की गई है। उसमें बड़वारा से 120, विजयराघवगढ़ से 112, मुड़वारा से 17 व बहोरीबंद से 176 है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो