ग्राम कौडिय़ा में चल रहा रहा मुरम का खनन, दो ट्रैक्टर व जेसीबी जब्त
कटनी
Published: February 23, 2022 08:59:15 pm
कटनी. स्लीमनाबाद क्षेत्र में मुरम का अवैध खनन कर वेयर हाउस निर्माण के लिए पुराव कराया जा रहा था। सूचना पर प्रशासन ने दबिश देकर कार्रवाई की है। जांच प्रतिवेदन के अनुसार ग्राम कौडिय़ा पटवारी हलका नंबर 63 रानिम व तहसील स्लीमनाबाद स्थित भूमि खसरा नंबर 2081 रकवा 1.43 जो कि भारत पिता धनीराम के नाम पर दर्ज है। खसरा नंबर 2083 रकवा 0.47 हेक्टेयर जो कि रमेश पिता धनीराम के नाम पर दर्ज है। खसरा नंबर 2082 रकवा 0.40 हेक्टेयर शासकीय भूमि दर्ज है के अंश भाग पर जेसीबी मशीन से मुरूम खुदाई करते हुए तीन ट्रेक्टर में लोड कर परिवहन किया जा रहा था। मुरम बेयर हाउस के बाहर जितेन्द्र पिता कुष्ण कुमार दुबे निवासी स्लीमनाबाद के द्वारा किया जा रहा था। जिसमें एक जेसीबी मशीन तीन ट्रेक्टर मय ट्राली मौके पर मुरूम से भरे पाए गए, जिन्हें जप्त किया गया। बताया जा रहा है कि एक इंजीनियर के बेटे द्वारा वेयर हाउस का निर्माण कराया जा रहा है, जिसमें मुरम का अवैध खनन कराकर पुराव कराया जा रहा है।
जिसमें से एक ट्रेक्टर मौके से भाग गया। जिसका मालिक आनंद दुबे कौडिय़ा निवासी। एक जेसीबी मशीन दो ट्राली मय ट्रेक्टर जप्त कर थाना स्लीमनाबाद के सुपुर्द किया गया है । जेसीबी क्रमांक एमपी 20 डीए 2677 चालक अमर सिंह के द्वारा अवैध खनन किया जा रहा था। जेसीबी मशीन के मालिक विजय कुशवाहा है। इसी प्रकार ट्रेक्टर क्रमांक एनएनएन 47100 जेडजेसी 419476 ड्रायवर नीरज कोल मालिक सुरेश कुशवाहा एवं ट्रेक्टर क्रमांक 7 एमईएओई 761 ईएल 2291925 ड्रायवर व मालिक सुनील निवासी कौडिय़ा, ट्रेक्टर ड्रायवर करिया आदिवासी वाहन मालिक आनंद दुबे कौडिय़ा (जो कि मौके से भागने में सफल हो गए) के द्वारा उक्त मुरूम का परिवहन किया जा रहा था। कार्रवाई के लिए प्रकरण कलेक्टर को भेजा गया है।
सबसे लोकप्रिय
शानदार खबरें
मल्टीमीडिया
Newsletters
Follow Us
Download Partika Apps
Group Sites
Top Categories
Trending Topics
Trending Stories
बड़ी खबरें