scriptWarning of MP election boycott in Daddham Colony in Katni | कटनी में हाथ पैरों को बेड़ियों से जकड़कर चले लोग, जानें क्या है माजरा | Patrika News

कटनी में हाथ पैरों को बेड़ियों से जकड़कर चले लोग, जानें क्या है माजरा

locationकटनीPublished: Sep 13, 2023 03:06:44 pm

Submitted by:

deepak deewan

एमपी के कटनी में बुधवार को अजब नजारा दिखाई दिया। जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट से चंद किलोमीटर दूर स्थित दद्दाधाम कॉलोनी के रहवासी हाथ पैरों को बेड़ियों से जकड़कर चलते दिखाई दिए। पता चला कि दद्दाधाम कॉलोनी के ये लोग मूलभूत समस्याओं से परेशान होकर शहर में ये रैली निकाल रहे हैं। लोगों ने चुनाव का सामूहिक बहिष्कार की भी चेतावनी दी।

ktni_virodh.png
कटनी में बुधवार को अजब नजारा दिखाई दिया

एमपी के कटनी में बुधवार को अजब नजारा दिखाई दिया। जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट से चंद किलोमीटर दूर स्थित दद्दाधाम कॉलोनी के रहवासी हाथ पैरों को बेड़ियों से जकड़कर चलते दिखाई दिए। पता चला कि दद्दाधाम कॉलोनी के ये लोग मूलभूत समस्याओं से परेशान होकर शहर में ये रैली निकाल रहे हैं। लोगों ने चुनाव का सामूहिक बहिष्कार की भी चेतावनी दी। रहवासी हाथों पर काली पट्टी बांधते हुए निर्वाचन का सामूहिक बहिष्कार के नारे लगा रहे हैं।

Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.