कटनीPublished: Sep 13, 2023 03:06:44 pm
deepak deewan
एमपी के कटनी में बुधवार को अजब नजारा दिखाई दिया। जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट से चंद किलोमीटर दूर स्थित दद्दाधाम कॉलोनी के रहवासी हाथ पैरों को बेड़ियों से जकड़कर चलते दिखाई दिए। पता चला कि दद्दाधाम कॉलोनी के ये लोग मूलभूत समस्याओं से परेशान होकर शहर में ये रैली निकाल रहे हैं। लोगों ने चुनाव का सामूहिक बहिष्कार की भी चेतावनी दी।
एमपी के कटनी में बुधवार को अजब नजारा दिखाई दिया। जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट से चंद किलोमीटर दूर स्थित दद्दाधाम कॉलोनी के रहवासी हाथ पैरों को बेड़ियों से जकड़कर चलते दिखाई दिए। पता चला कि दद्दाधाम कॉलोनी के ये लोग मूलभूत समस्याओं से परेशान होकर शहर में ये रैली निकाल रहे हैं। लोगों ने चुनाव का सामूहिक बहिष्कार की भी चेतावनी दी। रहवासी हाथों पर काली पट्टी बांधते हुए निर्वाचन का सामूहिक बहिष्कार के नारे लगा रहे हैं।