प्रेमनगर में सिर्फ दो टैंकर पहुंच रहा पानी
बड़ी खिरहनी व प्रेमनगर बस्ती में सबसे अधिक पानी की समस्या हो रही है। प्रेमनगर निवासी मंगनी बाई, आशा विश्वकर्मा, सुषमा चौधरी, गीता चौधरी सहित अन्य ने बताया कि यहां दिनभर में सिर्फ दो टैंकर पानी पहुंच रहा है, जिससे सभी लोगों को पानी नहीं मिल पाता और परेशानी होती है।
प्रतिदिन 1333 की दर पर किराए से ले रखे हैं 37 टैंकर
नगरनिगम द्वारा शहरवासियों को पेयजल उपलब्ध करवाने के लिए 37 टैंकर किराए पर लिए गए हैं। प्रति टैंकर 1333 रुपए किराया व 18 प्रतिशत जीएसटी की दर से भुगतान नगरनिगम कर रहा है। नगरनिगम जीएसटी सहित करीब 58 हजार 198 रुपए का भुगतान किराए के रूप में कर रहा है।
डीजल का खर्च भी दे रहे
नगरनिगम टैंकर के किराए के अलावा प्रतिदिन डीजल का खर्च भी खुद ही वहन कर रहा है। प्रति टैंकर न्यूनतम 10 लीटर डीजल की खपत आंकी जाए तो यहां 370 लीटर डीजल खपाया जा रहा है। इसकी कीमत प्रतिदिन 37000 होती है।
आठ दिन से नलों में नहीं आया पानी
शहर की दुबे कालोनी, जागृति कालोनी, बड़ी खिरहनी, गोपाल नगर, प्रेमनगर, रोशननगर सहित अन्य स्थानों पर नगरनिगम के नलों में पिछले आठ दिनों से पानी नहीं आया है, जिसके कारण लोग पानी के लिए परेशान हैं। दुबे कॉलोनी निवासी अभिषेक श्रीवास्तव, रामबिहारी गुप्ता, संगीता बाई सहित अन्य ने बताया कि यहां न तो टैंकर आता है और न ही नलों से पानी आ रहा है। आस-पड़ोस से पानी का इंतजाम कर रहे हैं।
वार्डों में टैंकर के माध्यम पेयजल की सप्लाई की जा रही है। जहां समस्या अधिक होती है वहां ज्यादा टैंकर भेजे जाते हैं। कंट्रोलरूम में आने वाले शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई की जा रही है।
सतेन्द्र धाकरे, आयुक्त, नगरनिगम