scriptMP के इस जिले में झमाझम बारिश से मिली उमस भरी गर्मी से राहत | Weather became pleasant due to rain in Katni | Patrika News

MP के इस जिले में झमाझम बारिश से मिली उमस भरी गर्मी से राहत

locationकटनीPublished: Jun 11, 2021 02:56:17 pm

Submitted by:

Ajay Chaturvedi

-एक दिन में ही हुई 9 मिलि मीटर वर्षा

प्री मानसून बारिश से सभी खुश

प्री मानसून बारिश से सभी खुश

कटनी. मौसम में आए बदलाव से जिलावासी प्रसन्न हैं। जिले में हुई झमाझम बारिश ने लोगों को काफी राहत पहुंचाई है। दरअसल लोग पिछले कुछ दिनों से उमस भरी गर्मी से बेहाल थे। उन्होंने इस बरसात का जमकर लुत्फ उठाया। आलम यह कि एक दिन में ही जिले में 9 मिलिमीटर वर्षा रिकार्ड की गई।
प्री मानसून बारिश से सभी खुश
हालांकि कई इलाकों में बारिश के दौरान खुशियों के रंग में भंग भी पड़ा। दरअसल बारिश शुरू होते ही कई इलाकों में बिजली गुल हो गई जिससे लोगों को खासी परेशानी झेलनी पड़ी।

वैसे दो-तीन दिनों से जिले में इंद्र भगवान की कृपा हो रही है और झमाझम बारिश हो रही है। अगर चालू महीने में अब तक की वर्षा के रिकार्ड पर नजर डालें तो जिले में 1 जून से 10 जून तक कुल 38.6 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। जिले की कुल सामान्य वर्षा 1124.4 मिमी है। गतवर्ष इस अवधि में कुल वर्षा 0.4 मिमी दर्ज की गई थी। अधीक्षक भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार 10 जून को कुल 9 मिमी औसत वर्षा कटनी जिले में दर्ज की गई है।
तहसीलवार दर्ज वर्षा का रिकार्ड

-कटनी तहसील-7.6 मिमी
-रीठी तहसील-10.0 मिमी
-बड़वारा तहसील-1.0 मिमी
– बरही तहसील-11.0 मिमी
– विजयराघवगढ़ तहसील- —
-बहोरीबंद तहसील-15.6 मिमी
– स्लीमनाबाद तहसील-14.0 मिमी
-ढीमरखेड़ा तहसील-13.0 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो