रेलवे नहीं रहेगी लाइफ लाइन, गरीबों-किसानों से की जा रही दूर
वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ ने विरोध में निकाला जुलूस, निर्णय को वापस लिए जाने की मांग

कटनी. वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ द्वारा रेलवे के निजीकरण और लगातार बदले जा रहे नियमों का विरोध किया जा रहा है। एसएन शुक्ला मंडल अध्यक्ष ने कहा कि वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ द्वारा एक अक्टूबर से 6 अक्टूबर तक जनचेतना सप्ताह का आयोजन किया गया। रेलवे के निजीकरण, स्टेशन मास्टर, प्वाइंट्समैन की ड्यूटी 8 से 12 घंटे करना, डीआर को सीज करना, बोन का एनाउंसमेंट न करना, सीएनडब्ल्यू डिपो में डीएमइ के एसएएसइ व जेइ को प्रताडि़त करना, रेलव क्वार्टरों का समय पर रिपेयर न करना, दबाव बनाकर कर्मचारियों से काम कराने के विरोध में यह विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है। कर्मचारी व रेलवे के यूजर्स को यह बताया जा रहा है कि रेलवे का निजीकरण करना देशहित में नहीं होगा। एसएन शुक्ला ने कहा कि यह निर्णय गलत है। देश के 100 स्टेशन में यूजर्स से टैक्स लिया जाएगा। छोटे-छोटे स्टेशनों को बेचकर निजीकरण के नाम पर वेलफेयर अब नहीं रह गया। एयरपोर्ट की तर्ज पर विकसित करने की बात कही जा रही है। ऐसे में एयरपोर्ट की तर्ज पर एक लीटर पानी 50 रुपये में स्टेशनों में मिलेगा। इससे किसान, मजदूर वर्ग के लिए यह लाइफ लाइन नहीं रहेगा। उसे भी दूर किया जा रहा है। विरोध में युवाओं द्वारा रैली निकाली गई।
अध्यक्ष ने रखी यह बात
कटनी शाखा अध्यक्ष केसी रजक ने कहा कि सभी को विचार करना होगा कि जिसे सरकार को हम चुनते हैं उनका काम है कि उपक्रमों को बढ़ाएं न कि छीनें। यहां पर हर आदमी पैसों वाला नहीं है। देश में मध्यम वर्ग, गरीब और किसान अधिक रहते हैं। हर जगह निजीकरण सही नहीं है। लोगों के पास नौकरी होगी तभी देश चल पाएगा। लगातार विरोध जारी रहेगा। इस दौरान शोक कुमार पाठक, अनूप तिवारी, संतोष यादव, अफसर हुसैन, रमेश यादव, पीके दास, रवि कुमार आदि मौजूद रहे।
अब पाइए अपने शहर ( Katni News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज