जंगी प्रदर्शन: 12 घंटे से घटाकर 8 घंटे की जाए प्वाइंट्समैन की ड्यूटी, देखें वीडियो
रोस्टर में कमी की मांग को लेकर वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ ने किया जंगी प्रदर्शन
Updated: 25 Nov 2020, 09:34 AM IST
कटनी. वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ ने मंगलवार को विभिन्न मांगों को लेकर मुख्य रेलवे स्टेशन के बाहर जंगी प्रदर्शन किया। रेलवे प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और चेतावनी दी कि शीघ्र निर्णय को वापस नहीं लिया जाता तो आंदोलन को और उग्र किया जाएगा। वेस्ट सेंट्रल रेलवे मजदूर संघ के मंडल अध्यक्ष एसएन शुक्ला ने कहा कि वैश्विक महामारी कोविड-19 के दौरान जो प्वाइंट्समैन के ड्यूटी रोस्टर वाले 8 घंटे से 12 घंटे किया गया है उसे तत्काल प्रभाव से 8 घंटे किया जाए। प्वाइंट्समैन मैन कैटेगरी का रिस्ट्रक्चरिंग 4200 ग्रेड पे किया जाए, रोड साइड स्टेशनों पर रेल आवासों की दुर्दशा को ठीक किया जाए। सीलिंग 43600 को खत्म किया जाए। सभी ग्रुप सी कर्मचारियों को नाइट ड्यूटी एलाउंस का भुगतान किया जाए। डीए की रोकी गई किस्तों का भुगतान किया जाए। धरना प्रदर्शन के दौरान मंडल अध्यक्ष एसएन शुक्ला, केसी रजक सहित बड़ी संख्या में रेलवे के कर्मचारी मौजूद है।
अब पाइए अपने शहर ( Katni News in Hindi) सबसे पहले पत्रिका वेबसाइट पर | Hindi News अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें Patrika Hindi News App, Hindi Samachar की ताज़ा खबरें हिदी में अपडेट पाने के लिए लाइक करें Patrika फेसबुक पेज