scriptकंकड, मिट्टी व भूसा युक्त गेहूं की धरवारा केंद्र पर हो रही थी खरीदी | Wheat containing wheat, mud and straw was being purchased at the cente | Patrika News

कंकड, मिट्टी व भूसा युक्त गेहूं की धरवारा केंद्र पर हो रही थी खरीदी

locationकटनीPublished: May 04, 2020 09:33:32 pm

Submitted by:

dharmendra pandey

-औचक निरीक्षण पर पहुंचे नायब तहसीलदार को मिली गड़बड़ी, केंद्र प्रभारी को लगाई फटकार, 176 बोरी गेहूं को साफ करवाकर दोबारा खरीदी करने दिए निर्देश

inspection

निरीक्षण करते नायब तहसीलदार।

कटनी. ग्राम धरवारा खरीदी केंद्र पर कंकड़, मिट्टी व भूसा युक्त गेहूं की प्रभारी द्वारा खरीदी की जा रही थी। जिसका खुलासा नायब तहसीलदार के औचक निरीक्षण से हुआ। गड़बड़ी मिलने पर नायब तहसीलदार ने केंद्र प्रभारी को फटकार लगाई और सफाई करवाकर गेहूं खरीदी करने को कहा। बतादें कि जिले में समर्थन पर 15 अप्रैल से गेहंू खरीदी की प्रक्रिया शुरू हुई है। एसएमएस के माध्यम से किसानों को उपज लेकर खरीदी केंद्र पर पहुंचने का संदेश दिया जा रहा है। ग्राम धरवारा में खरीदी केंद्र बनाया गया है। बुधवार को नायब तहसीलदार केंद्र में रखी उपज को देखने पहुंचे। बोरी खुलवाकर देखा तो उसमें मिट्टीए भूसा व कंकड़ युक्त गेहूं मिला। जिस पर उन्होंने केंद्र प्रभारी को फटकार लगाई। 176 बोरी गेहूं को साफ करवाकर दोबारा खरीदी करने को कहा। उन्होंने कहा कि इस तरह की गड़बड़ी नहीं चलेगी। अगली बार फिर से निरीक्षण करने आउंगा। इस दौरान लापरवाही मिली तो सीधे कार्रवाई की जाएगी। उल्लेखनीय है कि धरवारा केंद्र प्रभारी के खिलाफ कई बार निलंबन की कार्रवाई भी हो चुकी हैए इसके बावजूद गड़बड़ी करने से बाज नहीं आ रहे।

ट्रेंडिंग वीडियो