46193 का पंजीयन, अंतिम दिवस तक सिर्फ 17670 ने बेची उपज
कटनी
Published: June 01, 2022 06:06:07 pm
कटनी। किसानों से गेहूं खरीदी के लिए 31 मई आखिरी दिन रहा है। इस साल समर्थन मूल्य में गेहूं की कीमत 2015 रुपए होने और बाजार व मंडी में गेहूं का भाव उससे भी अधिक होने के कारण पंजीयन के अनुसार आधे किसानों ने भी उपज नहीं बेची। जानकारी के अनुसार समर्थन मूल्य में उपज बेचने के लिए 46 हजार 193 किसानों ने पंजीयन कराया था, जिसमें से 31 मई तक जिले में रबी विपणन वर्ष 2022-23 में समर्थन मूल्य पर 17 हजार 670 किसानों से एक लाख 7 हजार 863 मीट्रिक टन गेहूं और 4 हजार 173 किसानों से 8 हजार 676 मीट्रिक टन चना उपार्जित किया गया। खरीदे गए गेहूं और चना के लिए किसानों को अब तक 173 करोड़ रुपए का भुगतान किया जा चुका है। जबकि 2021-22 में 52 हजार 124 किसानों से 38 हजार 604 किसानों ने गेहूं बेचा था। पिछले साल 2 लाख 43 हजार 848 मीट्रिक टन गेहूं की खरीदी हुई थी, जबकि इस साल महज 1 लाख 7 हजार 863 मीट्रिक टन गेहंू की खरीदी हुई है। पिछले वर्ष की तुलना में लगभग 45 प्रतिशत ही खरीदी हुई है। परिवहन एक लाख 121 मीट्रिक टन गेहूं हो गया है, 3 हजार 172 मीट्रिक टन परिवहन बाकी है। बता दें कि अभी तक किसानों से 212 करोड़ रुपए के गेहूं की खरीदी हुई है। 151 करोड़ रुपए का 71 प्रतिशत भुगतान हो गया है। 61 करोड़ रुपए अभी भी बकाया है। वहीं 3447 किसान ऐसे हैं जिनके खाते आधार लिंक नहीं हैं, जिनके कारण करोड़ों रुपए का भुगतान अटका हुआ है। जिला खाद्य अधिकारी बालेंद्र शुक्ला ने कहा कि 31 मई खरीदी के लिए अंतिम दिवस है। जिन किसानों की तौल नहीं है वे हर हाल में करा लें। वहीं भुगतान के लिए जिन किसानों के साथ समस्या है, उनका सुधार कराया जा रहा है।
अगली खबर
सबसे लोकप्रिय
शानदार खबरें
मल्टीमीडिया
Newsletters
Follow Us
Download Partika Apps
Group Sites
Top Categories
Trending Topics
Trending Stories
बड़ी खबरें