कटनी

जब राजस्थानी सूट से लेकर फर्नीचर देखने उमड़ी भीड़

पत्रिका शॉपिंग ट्रेड फेयर का माधवनगर उत्कृष्ट स्कूल के पास हुआ भव्य शुभारंभ

कटनीJan 17, 2019 / 05:40 pm

raghavendra chaturvedi

मेले के शुभारंभ अवसर पर विधायक संदीप जायसवाल, महापौर शशांक श्रीवास्तव व समदडिय़ा ग्रुप के विक्की डागा

कटनी. पत्रिका शॉपिंग ट्रेड फेयर की बुधवार को माधवनगर उत्कृष्ट स्कूल के सामने समदडिय़ा मैदान में शुरुआत हुई। एक ही छत के नीचे देशभर के उत्पादों का संग्रह और ट्रेडिशनल सामग्री के साथ ही आकर्षक फर्नीचर पहले दिन से ही लोगों को लुभाने लगे और लोगों ने खरीदी शुरू कर दी। शाम को विधायक मुड़वारा संदीप जायसवाल, महापौर शशांक श्रीवास्तव, समदडिय़ा ग्रुप के विक्की डागा, साई आइटीआइ के अविनीश मिश्रा ने भगवान श्रीगणेश का पूजन कर और फीता काटकर ट्रेड फेयर का शुभारंभ किया। अतिथियों ने मेले में पहुंचकर स्टालों का भी अवलोकन किया और देशभर से आए विभिन्न उत्पादों की तारीफ की। विधायक जायसवाल ने कहा कि शहर के लोगों को बेहतरीन सामग्री के साथ ही मनोरंजन के साधन एक ही स्थान पर उपलब्ध कराए जा रहे हैं, जो प्रशंसनीय है। महापौर श्रीवास्तव ने मेले की तारीफ की और कहा कि महानगरों की तर्ज पर लगाए जा रहे ट्रेड फेयर का शहरवासियों को बेहतर लाभ मिलेगा। समदडिय़ा ग्रुप के डागा ने भी स्टॉलों व व्यवस्थाओं की तारीफ की। ट्रेड फेयर में महिलाओं व बच्चों के लिए आकर्षक सामग्री के साथ ही महिलाओं के किचिन का भी विशेष ध्यान रखा गया है। कपड़े, शूज, इलेक्ट्रानिक समाग्री, फर्नीचर, सजावटी समाग्री के साथ मनोरंजन व खानपान के स्टॉल भी लगाए गए हैं। मेले का आयोजन 30 जनवरी तक चलेगा और दोपहर 12 बजे से लेकर रात 10 बजे तक लोग उसका लुत्फ उठा सकेंगे।

Home / Katni / जब राजस्थानी सूट से लेकर फर्नीचर देखने उमड़ी भीड़

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.