script16 लाख 50 हजार रुपये में महिला ने खरीदा मकान, विक्रेता ने नहीं कराई रजिस्ट्री े | Woman bought house for Rs 16 lakh 50 thousand | Patrika News

16 लाख 50 हजार रुपये में महिला ने खरीदा मकान, विक्रेता ने नहीं कराई रजिस्ट्री े

locationकटनीPublished: Feb 06, 2020 10:39:43 am

Submitted by:

dharmendra pandey

रजिस्ट्री का समय समाप्त होने और रुपये देने के बाद भी नहीं मिला भवन, महिला ने कोतवाली में दर्ज कराई रिपोर्ट
 

up-police.jpg

Two suspended including principal constable over negligence

कटनी. कोतवाली पुलिस ने महिला की शिकायत पर नितिन अग्रवाल आदर्श कॉलोनी निवासी पर धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज किया है और जांच में लिया है। कोतवाली थाना के सहायक उपनिरीक्षक एके मिश्रा ने बताया कि आरोपी नितिन अग्रवाल का जगमोहन दास वार्ड में भी मकान है। गजानन कॉपलेक्स गुरुनानक वार्ड निवासी फरियादी महिला सरिता अग्रवाल ने 16 लाख 50 रुपये में उसे खरीदा था। 10 लाख रुपये नगद दिए थे। शेष राशि खाता से खाता ट्रांसफर की गई थी। दो माह के भीतर रजिस्ट्री कराने का इकरार नामा किया गया था। फरियादी महिला ने नितिन को सारी राशि दे दी और रजिस्ट्री कराने को कहा तो वह मुकर गया। इकरार नामा के मुताबिक रजिस्ट्री का समय भी बीत गया। इधर, नितिन ने उस मकान को किसी तीसरे व्यक्ति को बेच दिया। जिसके बाद कोतवाली थाना पहुंचकर महिला ने रिपोर्ट दर्ज कराई। धारा 420 का प्रकरण दर्ज करने के बाद मामले को जांच में लिया। एएसआइ मिश्रा ने बताया कि यदि दस्तावेज फर्जी निकलते हैं तो विवेचना के बाद और धारा बढ़ाई जाएगी।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो