scriptकिताब व गाइड रखकर लिख रहे थे उत्तर, फ्लाइंग स्क्वॉड दल ने दी दबिश, भागा केंद्राध्यक्ष | Writing books and guides were writing | Patrika News
कटनी

किताब व गाइड रखकर लिख रहे थे उत्तर, फ्लाइंग स्क्वॉड दल ने दी दबिश, भागा केंद्राध्यक्ष

भोज मुक्त विश्वविद्यालय भोपाल द्वारा शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल बिलहरी को बनाया गया है परीक्षा केंद
-30 से अधिक छात्रों के भराए गए फार्म, सामूहिक नकल का बनाया प्रकरण, बीए प्रथम वर्ष व अंतिम वर्ष की हुई परीक्षा
 

कटनीJun 22, 2019 / 09:47 pm

dharmendra pandey

Keeping the book will take the exam

Keeping the book will take the exam

कटनी. किताब व गाइड रखकर उत्तरपुस्तिका हल करना बीए प्रथम व अंतिम वर्ष के छात्रों को महंगा पड़ गया। भोज मुक्त विश्वविद्यालय के उडऩदस्ता टीम ने दबिश देकर छात्रों को खुल्लम-खुल्ला नकल करते पकड़ा। सामूहिक नकल का प्रकरण बनाकर विश्वविद्यालय भोपाल को भेजा। 30 से अधिक नकल प्रकरण बनाए। दूसरी तरफ टीम को देख केंद्राध्यक्ष भी भाग खड़ा हुआ।

इस जहरीली सामग्री से भरा था गोदाम, टीम के पहुंचते ही मची भगदड़, देखें वीडियोhttps://www.patrika.com/katni-news/36-quintals-of-non-standard-polyethylene-seized-4743344/

 

जिले में गुरुवार से मप्र भोज मुक्त विश्वविद्यालय की परीक्षा शुरू हुई। शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल बिलहरी को केंद्र बनाया गया है। परीक्षा दो पालियों में हुई। सुबह 9 बजे से शुरू हुई परीक्षा दोपहर 12 बजे तक चली। इसमें बीए प्रथम वर्ष अंग्रेजी साहित्य का पेपर हुआ। दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर 2 बजे से शुरू हुई और शाम 5 बजे तक चली। इसमें बीए फाइनल की परीक्षा हुई। दोनों ही परीक्षाओं में जमकर नकल हुई। भोज मुक्त विश्वविद्यालय के डिप्टी डायरेक्टर जबलपुर ने बताया कि परीक्षा के दौरान नकल न हो इसके लिए केंद्रीय उडऩदस्ते का गठन किया गया है। गुरुवार को उडऩदस्ते ने बिलहरी परीक्षा केंद्र का औचक निरीक्षण किया। प्रथम पाली में आयोजित परीक्षा में 105 छात्र बैठे थे। इसमें से 26 से अधिक छात्र नकल करते मिले। दूसरी पाली के कक्ष क्रमांक-2 बैठे सभी परीक्षार्थियों के पास गाइड मिली। इसी तरह से एक अन्य कमरें में भी छात्र नकल करते मिले। टीम को देखते ही विद्यार्थियों ने गाडडें फेंक दी। इसके बाद दल ने सामूहिक नकल का प्रकरण बनाया। पंचनामा कार्रवाई कर विश्वविद्यालय भोपाल को भेजा। परीक्षा के दौरान नकल न हो इसके लिए कलेक्टर, एसपी सहित वरिष्ठ अधिकारियों को पत्र भी लिखा। कार्रवाई के दौरान प्रोफेसर डॉ. संजीव सिंह, अस्टिेंट प्रोफेसर डॉ. सुभाष तिवारी, प्रोफेसर डॉ. रामकृष्ण पटेल शामिल रहे।

-शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल बिलहरी में बीए प्रथम व अंतिम वर्ष की परीक्षा हुई है। विश्वविद्यालय की फ्लाइंग स्क्वॉड टीम द्वारा निरीक्षण किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में छात्र नकल कर रहे थे। सामूहिक नकल का पंचनामा बनाकर विश्वविद्यालय को भेजा गया है। सुबह से केंद्राध्यक्ष भी नहीं मिला है।
डॉ. संजीव सिंह, डिप्टी डायरेक्टर रीजनल जबलपुर भोज विश्वविद्यालय।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो