कटनी

मजदूरों का गलत खाता नंबर बताया, अब तक ट्रांसफर नहीं हुई राशि

जनपद पंचायत के कर्मचारियों की गलती का खामियाजा भुगत रहे पांच सौ से ज्यादा मजदूर, परदेश में मुश्किल में बीत रहा समय.

कटनीJun 01, 2020 / 08:31 am

raghavendra chaturvedi

मजदूर

कटनी. बाहर फंसे मजदूरों को आर्थिक सहायता मुहैया कराने के लिए जनपद पंचायतों से बैंक खाता नंबर मांगा गया तो कर्मचारियों ने खाता नंबर देने में ही लापरवाही बरती। इसका खामियाजा जिले के 5 सौ से ज्यादा मजदूरों को भुगतना पड़ रहा है। इन मजदूरों के खाते में अब राशि ट्रांसफर नहीं हो रही है।
डिप्टी कलेक्टर संघमित्रा गौतम बतातीं हैं कि पांच सौ मजदूरों का खाता नंबर सत्यापन में गलत मिला। इन मजदूरों को राशि ट्रांसफर नहीं हुई है। जनपद पंचायत से इनका सही खाता नंबर मंगवाया गया है।
28 सौ मजदूरों की जानकारी
जिले के ऐसे मजदूर जो बाहर फसे हैं और उनके पास रूपये पैसे इंतजाम नहीं है, ऐसे मजदूरों की संख्या 28 सौ से अधिक है। इनके खाते में रूपया भेजने के लिए संबंधित जनपद से जानकारी मांगी गई थी।
21 सौ मजदूरों को भेजी गई राशि
जिला प्रशासन के अधिकारी बताते हैं कि अब तक 21 सौ मजदूरों के खाते में राशि ट्रांसफर हो चुकी है। ये ऐसे मजदूर हैं जिन्हे पैसे की जरूरत थी और वे नकद राशि नहीं होने के कारण परेशान थे।

Home / Katni / मजदूरों का गलत खाता नंबर बताया, अब तक ट्रांसफर नहीं हुई राशि

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.