scriptआठ माह से इस अस्पताल की मशीन खराब, मरीजों को सहनी पड़ रही असहनीय पीड़ा, सामने आई बेपरवाही | X-ray machine of Badwara Hospital closed | Patrika News

आठ माह से इस अस्पताल की मशीन खराब, मरीजों को सहनी पड़ रही असहनीय पीड़ा, सामने आई बेपरवाही

locationकटनीPublished: Sep 29, 2020 09:00:55 pm

Submitted by:

balmeek pandey

मशीन सुधार को लेकर कई बार हुआ पत्राचार, लेकिन जिला स्वास्थ्य विभाग ने नहीं दिया ध्यान, आधा सैकड़ा से अधिक गांव के लोग होते हैं परेशान, कोराना काल में किसी भी समस्या पर स्थानीय स्तर में नहीं मिल रहा उपचार, शहर के काटने पड़ रहे चक्कर

आठ माह से इस अस्पताल की मशीन खराब, मरीजों को सहनी पड़ रही असहनीय पीड़ा, सामने आई बेपरवाही

आठ माह से इस अस्पताल की मशीन खराब, मरीजों को सहनी पड़ रही असहनीय पीड़ा, सामने आई बेपरवाही,आठ माह से इस अस्पताल की मशीन खराब, मरीजों को सहनी पड़ रही असहनीय पीड़ा, सामने आई बेपरवाही,आठ माह से इस अस्पताल की मशीन खराब, मरीजों को सहनी पड़ रही असहनीय पीड़ा, सामने आई बेपरवाही

कटनी. जिले के स्वास्थ्य केंद्रों की स्वास्थ्य सुविधाएं बेपटरी हो गई हैं। लोगों को स्थानीय स्तर पर ही बेहतर उपचार मिल सके, इसको लेकर लाखों रुपये खर्च कर मशीनें लगाई गई हैं, लेकिन उनका उचित रखरखाव न होने व देखरेख के अभाव में खराब हो रही हैं। यदि एक बार मशीन खराब हो जाती है तो फिर कई माह तक मशीनों का सुधार नहीं होता। ऐसा ही एक गंभीर मामला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़वारा का सामने आया है। यहां कि एक्सरे मशीन एक-दो नहीं बल्कि पूरे आठ माह से खराब पड़ी है। मशीन सुधार के लिए बीएमओ द्वारा कई बार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को पत्र लिखे गए, लेकिन अबतक मशीन में सुधार नहीं हुआ। स्थानीय निवासी रामप्रसाद यादव, संपतलाल, रामप्रसाद पटेल झिंझरी, संपतलाल सेन, राजाराम आदि ने बताया कि यदि किसी के हाथ-पैर फैक्चर हो जाएं, लीगामेंट हो जाए या फिर किसी अन्य बीमारी के लिए एक्सरा कराना हो तो वह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़वारा पहुंचते हैं, लेकिन यहां पर जब मरीज व परिजन पहुंचते हैं तो उन्हें निराशा का सामना करना पड़ता है। यहां पर लगी मशीन फरवरी माह से खराब पड़ी है। हाथ-पैर टूटने आदि का दर्द लेकर मरीज कई दिनों तक चक्कर काटते रहते हैं। मजबूरी में उन्हें फिर कई किलोमीटर का सफर तय करके कटनी आना पड़ता है। इस समस्या को लेकर किसी भी जिम्मेदार का ध्यान नहीं है।

इन गांवों के आते हैं मरीज
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़वारा आधा सैकड़ा से अधिक गांव के मरीज उपचार के लिए आते हैं। इसमें बड़वारा सहित जगतपुर उमरिया, लखाखरो, बजरवारा, नैगवां, धनवारा, विलायकला, गुणा, खरहटा, बरहटा, सांधी, गणेशपुर, भजिया, भुड़सा, कछारी, कोड़ो, चुटकहाई, भादावार, सलैया, ठुछिया सलैया, लोहरवारा, लोखान, झरेला, परसेल, रूपौंद, झिंझरी, बछरवारा, चांदन, चिरुहली, देरवरी हटाई, सलैया, बछौली, बड़ेरा, पोड़ी, पठरा, मदारी टोला, जगतपुर उमरिया, गोपालपुर, रोहनिया, बंदरी, मिडऱा, बसाड़ी, भदौरा, झांपी, सल्हना, संकरीगढ़, कन्हवारा, सुड्डी, बेहड़ी सहित अन्य दर्जनों गांव के लोग उपचार के लिए पहुंचते हैं।

विधायक का आश्वासन भी नहीं आया काम
ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्रीय विधायक बसंत सिंह ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बड़वारा में शीघ्र ही एक नई एक्सरे मशीन लगवाए जाने का आश्वासन दिया था, लेकिन विधायक की इस आश्वासन पर दो साल बीत जाने के बाद भी कोई अमल नहीं हुआ। बड़वारा के लचर स्वास्थ्य व्यवस्था को ठीक कराने जिम्मेदार अधिकारी और जनप्रतिनिधियों को कोई सरोकार नहीं हैं। हर दिन मरीज परेशान हो रहे हैं और विभाग हाथ पर हाथ धरे बैठा है।

इनका कहना है
मशीन फरवरी माह से बिगड़ी है। मशीन सुधार के लिए कई बार विभाग को पत्राचार किया जा चुका है, लेकिन सुधार के लिए ध्यान नहीं दिया गया। प्रतिदिन कई मरीज आकर लौट जाते हैं। पूर्व में भी मशीन कई बार खराब हो चुकी है।
डॉ. अनिल झामनानी, बीएमओ।

मशीन कब से बंद है क्यों सुधार नहीं हो पाया तत्काल इसका पता लगाया जाएगा। एक्सरे मशीन सुधार के लिए शीघ्र पहल की जाएगी, ताकि मरीजों को स्थानीय स्तर पर ही उपचार मिल सके।
डॉ. आरबी सिंह, सीएमएचओ।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो