scriptनिसर्ग तूफान को लेकर कटनी में यलो अलर्ट | Yellow alert in the harvest due to nature storm | Patrika News

निसर्ग तूफान को लेकर कटनी में यलो अलर्ट

locationकटनीPublished: Jun 04, 2020 07:56:34 pm

Submitted by:

dharmendra pandey

-मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, बारिश की संभावना आज

Dusty storm disrupts life

Dusty storm disrupts life

कटनी. महाराष्ट्र और गुजरात की तरफ से टकराने वाले निसर्ग तूफान को लेकर मौसम विभाग ने कटनी को भी यलो अलर्ट किया गया है। तूफान की वजह से मौमस में आए बदलाव के चलते मौसम वैज्ञानिकों ने गुरुवार को बारिश होने की संभावना जताई है। बतादें कि निसर्ग तूफान का असर जिले में दिखाई दे रहा है। बुधवार को आसमान में दिनभर बादल छाए रहे। गर्मी का असर भी कम ही दिखाई दिया। दिन व रात के तापमान में भी गिरावट देखने को मिली। बुधवार को दिन का तापमान 35 डिग्री सेल्सियस रहा। रात का तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहा। मौसम वैज्ञानिक डॉ. संदीप कुमार चंद्रवंशी ने बताया कि निसर्ग तूफान को लेकर जलबपुर संभाग को यलो अलर्ट किया गया है। कटनी भी जबलपुर संभाग में आता है, इसलिए इसको भी यलो अलर्ट माना गया है। बुधवार देररात या फिर गुरुवार को बारिश होने की संभावना है। हवा भी चलेगी।

इधर एटीम नंबर हैक कर निकाल लिए 60 हजार रुपये
कटनी. एटीएम नंबर हैक कर 60 हजार रुपये निकाल लेने का मामला सामने आया है। कुठला पुलिस ने पीडि़त की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है। थाना प्रभारी कुठला विपिन सिंह ने बताया कि तिलक कॉलेज रोड निवासी अजय कुमार पटेल भारतीय स्टेट बैंक की शाखा लमतरा आया। यहां पर आरोपी आशीष मांझी ने उसके एटीएम का नंबर हैक कर लिया और 60हजार रुपये पार कर दिए। पीडि़त की शिकायत पर प्रकरण दर्ज किया गया है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो