scriptअधिकारियों ने रोकी युवक की बाइक, जांच की तो सामने आया ये सच… | young man caught with alcohol | Patrika News

अधिकारियों ने रोकी युवक की बाइक, जांच की तो सामने आया ये सच…

locationकटनीPublished: Apr 15, 2018 01:18:39 pm

Submitted by:

mukesh tiwari

आबकारी ने ३१८ पाव सहित आरोपी को पकड़ा, नेहरू वार्ड की चंदी की दफाई में कार्रवाई

young man caught with alcohol

young man caught with alcohol

कटनी. मुखबिर की सूचना पर आबकारी पुलिस ने नियम विरुद्ध तरीके से शराब का परिवहन करते पाए जाने पर एक युवक के खिलाफ कार्रवाई की है। आरोपी के कब्जे से 318 पाव शराब जप्त करते हुए धारा 34, 2 आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज करते हुए मामले को जांच में लिया है। आबकारी अधिकारी आरपी किरार ने बताया कि अजय सिंह (38) निवासी चंदी की दफाई नेहरू वार्ड बरगवां थाना कोतवाली पिछले कई दिनों से क्षेत्र में अवैध तरीके से शराब का परिवहन व विक्रय कर रहा था। मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर शनिवार की सुबह दबिश देते हुए घर के पास से आरोपी को हिरासत में लिया। आरोपी दो पहिया वाहन क्रमांक एमपी २१ एमके ७८३२ से शराब की तस्करी कर रहा था। आरोपी के कब्जे से 318 देशी मदिरा जप्त की गई। जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि अजय पिछले कई दिनों से शराब बेच रहा था। बाहर से शराब लाकर के मोहल्ले व आसपास में सप्लाई कर रहा था। जिस पर कार्रवाई की गई है। पूर्व में भी कई प्रकरण दर्ज हैं।

पत्नी व परिजनों ने लगाया गलत कार्रवाई का आरोप
इस कार्यवाही पर अजय सिंह की पत्नी मंजू सिंह व परिजनों ने आरोप लगाया है कि आबकारी विभाग ने कलारी के ठेकेदार किसी शिवहरे के कहने पर रंजिशन कार्यवाही की है। गाड़ी की डिक्की में दोस्त के साथ पीने के लिए 5 पाव शराब उसका पति लाया था, लेकिन पुलिस पर झूठा मुकदमा दर्ज कर रही है। पत्नी परिजनों व मोहल्ले के लोगों के साथ आबकारी ऑफिस पहुंची और कार्यवाही का विरोध किया। पत्नी का कहना है कि यदि आबकारी द्वारा गलत कार्यवाही की जाती है तो वह उग्र प्रदर्शन करेगी। उसका पति पहले जरुर शराब बेचता था, लेकिन अब कई दिनों से बंद कर दिया है। अंडे का ठेला लगाकर जीवन यापन कर रहा है। उसका १५ साल का बेटा पिछले कई दिनों से लापता है, उसकी तलाश में वे परेशान हैं। आबकारी विभाग पर गलत कार्रवाई का आरोप लगाया है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो