scriptप्रेमी को नागवार गुजरा प्रेमिका का किसी और से बात करना, दागी गोली | Young man shot | Patrika News

प्रेमी को नागवार गुजरा प्रेमिका का किसी और से बात करना, दागी गोली

locationकटनीPublished: Sep 09, 2018 04:11:20 pm

Submitted by:

dharmendra pandey

मोबाइल मैसेज से पुलिस को चला पता

Young man shot

Young man shot

कटनी. 31 जुलाई को फारेस्टर प्ले ग्राउंड में युवक पर की गई फायरिंग के मामले में पुलिस ने पर्दाफाश किया है। इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। कोतवाली टीआई शैलेष मिश्रा ने बताया कि 31 जुलाई को श्रीयांश बरसैंया निता नंदकिशोर 21 निवासी आनंद बिहार कॉलोनी बंधवा टोला मदन मोहन चौबे वार्ड के मोबाइल नंबर 7723934499 को अज्ञात व्यक्ति ने मोबाइल नंबर 9981064624 से लड़की के नाम पर मैसेज किया। श्रीयांश को रात 8.30 बजे फारेस्टर प्लेग्राउंड के पीछे मिलने के लिए बुलाया। जैसे ही श्रीयांश फारेस्टर प्ले ग्राउंड के पीछे गया तभी कचहरी चौकी की तरफ से दो लड़के बाइक में पहुंचे और कट्टे से फायर कर भाग गए। श्रीयांश के दाहिने हाथ और सीने में गोली लगी। इस पर कोतवाली पुलिस ने धारा 307, 34 के तहत प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू की।
सीएसपी एमपी प्रजापति ने बताया कि विवेचना के दौरान साइबर सेल की मदद से पता चला कि मोबाइल नंबर 9981064624 बबलू उर्फ मान सिंह पटेल उर्फ सागर पटेल 27 निवासी पोड़ी गरादा थाना उचहरा जिला सतना है। साथी नवीन उर्फ वैभव शुक्ला 25 निवासी भट्टा मोहल्ला थाना माधवनगर है। दोनों को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की, जिसमें इन्होंने वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया। आरोपियों के पास से कट्टा, एक जिंदा कारतूस, एक चला हुआ कारतूस, मोबाइल, बाइक क्रमांक एमपी 21 एमएफ 7270 एवं 90 हजार रुपए जब्त किए। आरोपी बबलू ने बताया श्रीयांश उर्फ हनी बरसैंया इसकी प्रेमिका से बात करता था। यह उसे पसंद नहीं था। इस पर बबलू साथी के साथ मिलकर श्रीयांश से लड़की बनकर मैसेज करने लगा। 31 जुलाई को उसे मिलने के लिए बुलाया और हत्या करने की फिराक से फायर कर दिया। उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी शैलेष मिश्रा, उप निरीक्षक रोहित डोंगरे, सहायक उप निरीक्षक अश्वनी मिश्रा, नितिन जायसवाल, दीपक तिवारी, शशिकांत करोसिया, रवि मोहन जाटव, नगर रक्षा समिति सदस्य उमाकांत शुक्ला की भूमिका रही।
—————————–

ट्रेंडिंग वीडियो