scriptये खतरनाक पेड़ जिन्होंने युवक को पहुंचा दिये जेल | Youth arrested for ganja cultivation | Patrika News

ये खतरनाक पेड़ जिन्होंने युवक को पहुंचा दिये जेल

locationकटनीPublished: May 24, 2021 10:25:21 pm

Submitted by:

balmeek pandey

खेत मे लहलहा थे गांजा के पेड़, पुलिस ने किए जब्त, आरोपी गिरफ्तार, स्लीमनाबाद थाना क्षेत्र के साल्हेभार का मामला

ये खतरनाक पेड़ जिन्होंने युवक को पहुंचा दिये जेल

ये खतरनाक पेड़ जिन्होंने युवक को पहुंचा दिये जेल

कटनी. स्लीमनाबाद पुलिस को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि राखी गांव के साल्हेभार में विनोद गर्ग के खेत के बाजू वाले खेत में गांजा के पेड़ लगे हुए हैं। प्राप्त सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी के निर्देशन में थाना प्रभारी अजय सिंह के नेतृत्व में टीम गठित की गई। एसआई संतराम यादव, एसआई दिनेश गौतम, विजय गिरी, प्रधान आरक्षक अंजनी मिश्रा, मनीष, आशीष, मोहन के साथ मौके पर पहुंचे। मुखबिर के बताए अनुसार विनोद गर्ग के खेत के पास पहुंचे। खेत के बाजू वाले खेत में एक व्यक्ति मुखबिर के बताए अनुसार दिखाई दिया। जिसने अपना नाम सत्यकाम पटेल (37) वर्ष निवासी राखी का होना बताया] जिसे मुखबिर की सूचना के अनुसार गवाहों के समक्ष खेत में जांच की गई। यहां पर गांजा की बड़े-बड़े पेड़ थे, जिसे उखाड़ कर मौके पर वजन कराया गया। 26 किलो 350 ग्राम वजनी पेड़ पाए गए जिन्हें मौके पर जप्त किया गया। आरोपी सत्यकाम पटेल के विरुद्ध नारकोटिक्स अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया गया। खेत के स्वामित्व के संबंध में पूछने पर बताया कि उसी का खेत है। आरोपी को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी गई है वहीं पुलिस अधीक्षक ने टीम को पुरस्कृत करने घोषणा की है।

12 लीटर कच्ची शराब जप्त
कुठला पुलिस ने नयागांव पुरैनी से कच्ची शराब जब्त की है। थाना विपिन सिंह को मुखबिर से सूचना मिली कि दो लोग शराब लेकर बेचने की फिराक में खड़े हैं। तत्काल उपनिरीक्षक प्रियंका राजपूत, सहायक उपनिरीक्षक विनोद पटेल, रजनीश भदौरिया, प्रधान आरक्षक उमारमन बागरी, बालकृष्ण टेकाम, आरक्षक मोहन मंडलोई, शिव प्रकाश तिवारी, दिनेश सेन के साथ घेराबंदी कर दी आरोपी राजू यादव निवासी पुरैनी के कब्जे से 5 लीटर हाथ भट्टी कच्ची शराब और आरोपी दीपक निषाद निवासी पुरैनी के कब्जे से 7 लीटर कच्ची शराब जब्त की।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो