कटनी

तीन दिन पहले लापता हुए युवक की मानिकपुर रेलवे ट्रैक पर कटी मिली लाश, मामला संदिग्ध

सोमवार को युवक के पिता ने थाने में दर्ज कराई थी गुमशुदगी

कटनीApr 18, 2019 / 12:52 pm

balmeek pandey

crime

कटनी/उमरियापान. रविवार को घर से घूमने निकले उमरियापान के एक युवक की लाश तीन दिन बाद उत्तरप्रदेश के मानिकपुर रेलवे ट्रैक पर कटी हुई मिली है। जीआरपी पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर परिजनों की इसकी जानकारी दी है। परिजन मंगलवार रात घटनास्थल के लिए रवाना हो गए। उमरियापान पुलिस से से प्राप्त जानकारी के अनुसार उमरियापान के सनेन्द्र तिवारी (22) वर्ष की कटी हुई लाश मंगलवार रात उत्तरप्रदेश के चित्रकूट जिले अंतर्गत मानिकपुर रेलवे ट्रैक पर मिली हैं। सूचना मिलते ही जीआरपी पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर शिनाख्ती के प्रयास किये।पुलिस को युवक के जेब से मोबाइल मिला।दूसरे मोबाइल पर सिम डालकर डायल मोबाइल नंबरों पर सम्पर्क किया गया। जिनमें एक मोबाइल नम्बर मृतक के भाई का निकला। जिसे युवक के मृत होने की जानकारी दी। परिजनों को जानकारी लगते ही मंगलवार रात ही घटना स्थल मानिकपुर के लिए रवाना हो गए। बुधवार सुबह जीआरपी पुलिस ने मर्ग कायम करते हुए युवक का चित्रकूट अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर लाश परिजनों को सौपा हैं। बुधवार शाम करीब 7 बजे युवक की लाश को लेकर उमरियापान पहुंचे। जिसका अंतिम संस्कार गुरुवार सुबह किया जाएगा। बता दे कि 14 अप्रैल शाम 6 बजे सनेन्द्र तिवारी घूमने निकला था। दूसरे दिन युवक की मोटरसाइकिल स्लीमनाबाद थाना क्षेत्र के तिहारी बायपास पर मिली। सोमवार शाम 4 बजे युवक के पिता बिहारीलाल तिवारी ने उमरियापान थाना में गुमशुदगी दर्ज कराई।

उल्टी-दस्त से एक वर्षीय मासूम बच्ची की मौत
उमरियापान. मंगलवार को बदले मौसम के चलते मासूम बच्ची को उल्टी दस्त होने लगे। जिससे कि मासूम बच्ची की बुधवार दोपहर उमरियापान अस्पताल पहुंचते ही मौत हो गई। मासूम बच्ची की मौत से गांव में शोक छाया है। रो-रोकर परिजनों का हाल बेहाल है। जानकारी के अनुसार ढीमरखेड़ा थाना क्षेत्र के अतरिया निवासी केशलाल यादव की एक वर्षीय मासूम बच्ची साक्षी यादव कोबदले मौसम के कारण मंगलवार रात को उल्टी-दस्त होने लगे। परिजन सुबह गांव में डॉक्टर के पास इलाज कराने पहुंचे। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने परिजनों को उमारियापान अस्पताल ले जाने कहा। परिजन मासूम बच्ची को उमरियापान अस्पताल लेकर पहुंचे जहा पर डॉक्टर अजय सोनी ने बच्ची को देखते ही मृत बताया। घटना की जानकारी लगते ही बच्ची के माता-पिता रोने लगे। मासूम बच्ची के माता-पिता इतने गरीब थे कि उनके पास घर जाने के लिए रुपये और साधन भी नहीं था। घर जाने की तलाश में परिजन साधन जुटाने भटकते रहे। मासूम बच्ची के परिजनों को परेशान होने जानकारी बीएमओ डॉ. राजेश केवट ने मानवता दिखाई और निजी खर्चे के साधन से शव व परिजनों को घर अतरिया गांव तक भिजवाया।

इनका कहना है
सनेन्द्र तिवारी के गुमशुदा होने रिपोर्ट उसके पिता ने सोमवार को दर्ज कराई थी। मंगलवार रात मृतक के बड़े भाई ने सूचना दिया कि सनेन्द्र की लाश मानिकपुर रेलवे स्टेशन पर मृत अवस्था में मिली है।
गोविंद सुरैया, थाना प्रभारी उमरियापान।

Home / Katni / तीन दिन पहले लापता हुए युवक की मानिकपुर रेलवे ट्रैक पर कटी मिली लाश, मामला संदिग्ध

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.