scriptयुवाओं ने कहा वैक्सीनेशन केंद्रों की संख्या बढ़ाये सरकार | Youth said that it is necessary to increase the number of vaccination | Patrika News

युवाओं ने कहा वैक्सीनेशन केंद्रों की संख्या बढ़ाये सरकार

locationकटनीPublished: May 10, 2021 09:40:27 pm

18 से 44 आयुवर्ग के 239 ने लगवाया टीका, कई युवाओं ने वेक्सीनेशन के लिए समय लेने पर वेबसाइड में लगातार प्रदर्शित हो रही सीट फुल.

Number Of Vaccinations In Chennai Falls Due To Supply Shortage

Number Of Vaccinations In Chennai Falls Due To Supply Shortage

कटनी. 18 से 44 आयु वर्ग के लिए कोविड-19 टीकाकरण की प्रक्रिया एक मई से प्रारंभ होने के बाद टीकाकरण करवाने वाले युवाओं की संख्या में इजाफा नहीं हो रहा है। सोमवार को जिलेभर में 239 युवाओं ने टीका लगवाया। इस बीच ज्यादातर युवाओं ने कहा कि टीका लगवाने के लिए समय लेने पर वेबसाइड में सीटें फुल होने संबंधी जानकारी प्रदर्शित होने के कारण कई लोग टीका नहीं लगवा पा रहे हैं।

जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. समीर सिंघई ने बताया कि कटनी जिले में टीकाकरण के लाभार्थियों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। 10 मई को 1 हजार 547 लाभार्थियों का वेक्सीनेशन किया गया। इसमें 45 वर्ष व उससे अधिक आयु के 155 व्यक्तियों को फस्र्ट डोज तथा 546 को सेकेण्ड डोज का वेक्सीन लगाया गया है।

सीनियर सिटिजन्स में 60 वर्ष व उससे अधिक आयु वर्ग के 33 लाभार्थियों को फस्र्ट डोज तथा 540 को सेकेण्ड डोज और 1 हेल्थकेयर वर्कर्स को फस्र्ट डोज तथा 16 को सेकेण्ड डोज का कोविड-19 वेक्सीनेशन किया गया है।

वहीं 7 फ्रंटलाइन वर्कर्स को फस्र्ट डोज तथा 10 को सेकेण्ड डोज का कोविड-19 टीका लगाया गया। जिले में सतत् रुप से 18 से 44 आयुवर्ग के लिये भी कोविड-19 वेक्सीनेशन का कार्य जारी है। सोमवार को जिले में 2 केन्द्रों में कोविड-19 वेक्सीनेशन किया गया। जिनमें कुल 239 लोगों को कोविड-19 का टीका लगाया गया।

पुरानी कचहरी परिसर में होगा आज होगा कोविड-19 वेक्सीनेशन
कोविड-19 टीकाकरण के अंतर्गत 45 वर्ष से अधिक उम्र के सभी व्यक्तियों को कोविड-19 का टीकाकरण किया जा रहा है। जिसमें 45 वर्ष या उससे अधिक आयु का कोई भी व्यक्ति टीकाकरण करवा सकता है। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. समीर सिंघई ने बताया कि 11 मई को जिले में केवल एक स्थान पर वेक्सीनेशन का कार्य किया जायेगा। मंगलवार को पुरानी कचहरी परिसर में कोविड-19 वेक्सीनेशन का कार्य होगा। मंगलवार को जिले में 18 से 44 वर्ष आयुवर्ग के लोगों के लिये वेक्सीनेशन नहीं होगा।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो