scriptडिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के गृह जनपद में बंद हो गए 75000 जनधन खाते | 75000 Jan Dhan Bank Account Closed in Uttar Pradesh Kaushambi District | Patrika News
कौशाम्बी

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के गृह जनपद में बंद हो गए 75000 जनधन खाते

2014 में पहली बार प्रधानमंत्री बनने के बाद पीएम नरेन्द्र मोदी ने शुरू की थी जनधन बैंक अकाउंट योजना।

कौशाम्बीJul 01, 2019 / 05:44 pm

रफतउद्दीन फरीद

Jandhan Bank Account

जनधन बैंक अकाउंट

कौशाम्बी . 2014 में बीजेपी की प्रचंड जीत के बाद नरेन्द्र मोदी जब प्रधानमंत्री बने तो उन्होंने अपनी उस वक्त की सबसे बड़ी योजनाओं में से एक जनधन बैंक अकाउंट योजना शुरू की। इसके तहत जीरो बैलेंस पर खाते खुल रहे थे। करोड़ों खाते भी खुले जिसके लिये सरकार ने अपनी पीठ थपथपाई। पर अब जनधन बैंक अकाउंट को लेकर कुछ और ही खबरें आ रही हैं। यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के गृह जनपद कौशाम्बी में 75000 जनधन बैंक अकाउंट बंद हो गए हैं। अधिकारियों का कहना है कि इनमें से आधे अकाउंट उन लोगों के हैं जिन्होंने खाते में कोई रकम आने की लालच में खाते खोले थे, जबकि करीब आधे ऐसे अकाउंट हैं जिनमें अकाउंट होल्टर के अंगूठे का निशान मैच न करने की दिक्कतें हैं।

2014 के लोकसभा चुनाव में हर अकाउंट में 15-15 लाख रुपये आने की बात लोगों को अच्छ लगी। इसके बाद जब मोदी सरकार बनी तो प्रधानमंत्री ने जीरो बैलेंस पर जनधन बैंक अकाउंट खोले की योजना शुरू की। हालांकि इसका मकसद हर देशवासी को एक बैंक अकाउंट देना था, लेकिन कुछ लोगों ने इस लालच में भी खाते खुलवाए कि शायद सरकार कुछ रकम खातों में डाल सकती है।

देश भर में करोड़ों जनधन बैंक खाते खुले, कौशाम्बी जिले में कुल 2 लाख 75 हजार जनधन बैंक अकाउंट खोले गए। अब 2019 में इनमें से 75000 अकाउंट बंद हो गए हैं। किसी लालच में खाता खुलवाने वालों को अलग कर दें तो जनधन बैंक अकाउंट संचालित करने में एक बड़ी दिक्कत है अंगुलियों के निशान। जनधन बैंक अकाउंट आधार कार्ड और अंगुलियों के निशान से खोले गए थे। इनमें ज्यादातर लोग अनपढ़ और मजदूर तबके से थे। वृद्ध और कामगारों की अंगुलियों के निशान को लेकर आधार कार्ड में भी दिक्कतें आ रही हैं और यही परेशानी जनधन खातों के संचालन में भी आने लगी है। बैंकों में खाता संचालन करने वाले ऐसे लोगों को बैंक कर्मी सहज केंद्र भेज देते हैं।
सहज केंद्र में भी अंगूठा व अंगुलियों के निशान स्पष्ट न आने से परेशान लोगों ने जनधन खाते से तौबा करना शुरू कर दिया है। सहज केंद्र संचालक जयमणि तिवारी के मुताबिक अंगुलियों के निशान न आने से निराश होकर लोगों ने इनसे दूर बना ली है। जिला अग्रणि बैंक मैनेजर दिनेश कुमार मिश्रा के मुताबिक लोगों ने जनधन खाता खुलवाने में खूब दिलचस्पी दिखायी थी, लेकिन धीरे-धीरे करके 75000 खाते पूरी तरह बंद हो गए। जो खाते संचालित हो रहे हैं वह भी महज खानापूर्ती वाले हैं। जिस तरह से खाते संचालित किये जा रहे हैं उससे आशंका ये भी है कि कहीं ये खाते बंद न हो जाएं।
By Shivnandan Sahu
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो