scriptसाथी की पिटाई करने वालों की गिरफ़्तारी के लिए अधिवक्ता हड़ताल पर, विकास भवन गेट में जड़ा ताला | Advocate on strike for Accused arresting | Patrika News

साथी की पिटाई करने वालों की गिरफ़्तारी के लिए अधिवक्ता हड़ताल पर, विकास भवन गेट में जड़ा ताला

locationकौशाम्बीPublished: Jan 04, 2019 03:54:25 pm

Submitted by:

sarveshwari Mishra

डीएम से मिलकर की कार्यवाही की मांग

Advocate on strike

Advocate on strike

कौशाम्बी. मंझनपुर नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन के साथ भूमि विवाद को लेकर हुई मारपीट मे अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्य ठप कर अनिश्चित कालीन हड़ताल शुरू कर दिया है। नाराज अधिवक्ताओं ने विकास भवन के मुख्य गेट पर ताला जड़ अपना विरोध जताया है। विकास भवन के गेट पर ताला बंद किए जाने से दर्जनों अधिकारी, कर्मचारी व आमजन काफी देर तक बाहर नहीं निकाल सके। अधिवक्ताओं के आक्रोश को देखते हुए कचहरी परिसर व विवादित भूमि के आस पास पुलिस तैनात रही। अधिवक्ताओं ने डीएम से मिलकर तो टूक में चेतावनी दिया है कि आरोपियों की जब तक गिरफ्तारी नहीं होती तब तक वह काम नहीं करेंगे। जरूरत पड़ी तो सड़क जाम भी करेंगे। जनपद न्यायालय के सामने अधिवक्ताओं व मंझनपुर नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन के बीच हुये मारपीट के बाद अधिवक्ताओं ने हड़ताल शुरू कर दिया है। अधिवक्ताओं ने न्यायिक कार्य से विरत रहते हुए विकास भवन के मुख्य गेट पर ताला जड़ दिया। जिस समय ताला बंद किया गया उस समय विकास भवन मे कई अधिकारी, कर्मचारी व आम लोग मौजूद थे। लगभग घंटे भर बाद विकास भवन गेट का ताला खोला जा सका। आक्रोशित अधिवक्ता नारेबाजी करते हुए डीएम के पास पहुंचे। जहां उन्हे कार्यवाही का आश्वासन दिया गया। मॉडल डिस्ट्रिक बार एशोसिएशन के महामंत्री लक्ष्मीकांत त्रिपाठी का कहना है कि जब तक अधिवक्ता के हमलावरों की गिरफ्तारी व उचित कार्यवाही नहीं होती तब तक कचहरी का काम ठप रहेगा। आरोपियों की गिरफ्तारी न हुई तो अधिवक्ता सड़क जाम तक करने को तैयार है। अधिवक्ताओं के आक्रोश को देखते हुये कचहरी व विवादित भूमि के आस पास सुरक्षा के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।
BY- Shiv Nandan Sahu

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो