script

भाजपा विधायक पर भारी पड़ गया बैंक का गार्ड: गेट पर ही रोक दिया, कहा…

locationकौशाम्बीPublished: Oct 26, 2017 03:45:39 pm

यूपी के कौशांबी में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक गार्ड ने बीजेपी विधायक को बैंक के अंदर जाने से रोक दिया…

BJP MLA

भाजपा विधायक पर भारी पड़ गया बैंक का गार्ड

कौशांबी. यूपी के कौशांबी में उस समय हड़कंप मच गया, जब एक गार्ड ने बीजेपी विधायक को बैंक के अंदर जाने से रोक दिया। दरअसल, बैंकों में सिक्के न जमा करने की शिकायत पर भारतीय स्टेट बैंक की भरवारी शाखा पहुंचे भाजपा विधायक संजय गुप्ता के साथ बैंक के गार्ड ने गेट पर ही बदसूली करते हुए उन्हे अंदर जाने से रोक दिया। विधायक ने अपना परिचय दिया तब भी बैंक का गार्ड ने उन्हें गेट पर ही रोके रखा। इस पर गार्ड व विधायक में बहस होने लगी। बात आगे बढ़ती इससे पहले शाखा प्रबंधक अपने केबिन से भागकर गेट पर पहुंचे। गार्ड को फटकार लगाने के बाद वह विधायक को अंदर ले जाने लगे, इस पर विधायक संजय गुप्ता ने शाखा प्रबंधक को जमकर फटकार लगाया। विधायक का कहना था कि, जब गार्ड जनप्रतिनिधि के साथ बदसूली करता है तो आम उपभोक्ताओं के साथ किस तरह का बर्ताव करता होगा।
भाजपा विधायक संजय गुप्ता का गुस्सा देख गार्ड व शाखा प्रबंधक ने माफी मांगना ही उचित समझा। शाखा प्रबंधक एसपी सिंह ने जैसे तैसे विधायक से माफी मांग उन्हें समझा अपने केबिन मे ले गए। भाजपा विधायक संजय गुप्ता ने अपने साथ हुये बर्ताव के बाबत कहा कि एसबीई की भरवारी शाखा एक बदमान शाखा है। यहां यदि फाइनेंस मिनिस्टर खुद आ जाये तो भी जल्द गेट नहीं खुलेगा। वह खुद कई मिनट तक गेट पर खड़े रहे, जबकि उन्होंने शाखा प्रबंधक को अपने आने की पहले ही सूचना दिया था। लेकिन उन्होने अपने अधीनस्थों को बताया तक नहीं। विधायक संजय गुप्ता ने शाखा प्रबंधक को सख्त चेतावनी दिया है कि, यदि अब किसी ग्राहक के साथ अभद्रता हुई तो वह उन्हें नहीं छोड़ेंगे। उन पर विधिक कार्यवाही कराएंगे। इसके बाद शाखा प्रबंधक एसपी सिंह ने विधायक से माफी मांगा और वादा किया कि, आगे से ऐसी गलतियां नहीं होंगी। शाखा प्रबंधक ने माना कि बैंक के गार्ड से चूक हुई है।
input- शिवनंदन साहू

ट्रेंडिंग वीडियो