scriptपूर्व ब्लाक प्रमुख पति के गोदाम से चोरी के वाहनों का बड़ा जखीरा बरामद, नेता को हिरासत में लिया गया | bike thieves gang arrested in kaushambi | Patrika News
कौशाम्बी

पूर्व ब्लाक प्रमुख पति के गोदाम से चोरी के वाहनों का बड़ा जखीरा बरामद, नेता को हिरासत में लिया गया

अंतर्जनपदीय वाहन चोरों का गिरोह गिरफ्तार, 34 बाइक, दो चार पहिया वाहन व पाँच बाइकों के पार्ट्स मिले

कौशाम्बीAug 10, 2018 / 10:12 pm

Ashish Shukla

up news

पूर्व ब्लाक प्रमुख पति के गोदाम से चोरी के वाहनों का बड़ा जखीरा बरामद, नेता को हिरासत में लिया गया

कौशांबी. जिले की एसओजी व मंझनपुर कोतवाली पुलिस ने वाहन चोरों के ऐसे गिरोह को गिरफ्तार किया है जो आस -पास के कई जिलों से दो व चार पहिया वाहनों की चोरी करते थे| पकड़े गए सात वाहन चोरों की निशानदेही पर 13 मोटर साइकिल कड़ा के पूर्व ब्लॉक प्रमुख के गोदाम से बरामद किया है|
गिरफ्तार वाहन चोरों के पास से 34 मोटर सायकिल व 2 चार पहिया वाहन बरामद किया गया है| जबकि पाँच वाहनों के पार्ट्स बरामद हुये हैं| पकड़े गए सभी वाहन चोर सैनी कोतवाली इलाके के अलग गलग गाँव के रहने वाले हैं| पुलिस हिसारत मे लिए गए पूर्व प्रमुख के पति से पूछताछ कर रही है, संभावना है कि जल्द और अधिक मोटर सायकिल बरामद होंगी|
कौशांबी जिले की एसओजी व मंझनपुर को मुखबिर के जरिये सूचना मिली कि चोरी की कई मोटर साइकिल सैनी कोतवाली के कमसिन चौराहे के पास स्थित एक मोटर गैराज मे रखी गई है| पुलिस टीम ने छापा मारा तो मौके से 21 मोटर साइकिल बेहतर स्थिति मे खड़ी मिली| यहीं पर पाँच मोटर साइकिल को काटकर उनके पार्ट्स अलग कर रखे गए थे पुलिस ने उसे भी बरामद किया| गैराज के पिछले हिस्से में छिपाकर खड़ी की गई के चोरी की एक इंडिगो कार व एक मार्शल जीप भी बरामद हुई| मौके से सात वाहन चोर भी हिरासत मे लिए गए|
हिरासत मे लिए गए वाहन चोर गिरोह के सरगना अभिषेक मिश्रा के साथ सख्ती की गई तो उसने बताया कि चोरी की 13 मोटर साइकिल कड़ा के पूर्व ब्लॉक प्रमुख के पूर्व राजेन्द्र कुमार के गोदाम मे खड़ी है, जिन्हें उसने रुपयों के लिए गिरवी रख दिया था|
पुलिस ने पूर्व प्रमुख के पति के गोदाम मे छापा मारकर बरामद कर लिया| पुलिस ने ज्ञानती देवी के पति राजेन्द्र को भी हिरासत मे ले लिया| एसपी के मुताबिक पकड़े गए सात आरोपियों को लिखा पढ़ी कर जेल भेजा जा रहा है| बतादें कि ज्ञानती देवी कड़ा 2006-2007 में कड़ा ब्लाक की निर्दल प्रमुख चुनी गईं थी। इस बड़ी छापेमारी में उनके पति राजेन्द्र साहू को हिरासत में लिया गया है। जिसके बाद पूरे जिले में हड़कंप है।

Home / Kaushambi / पूर्व ब्लाक प्रमुख पति के गोदाम से चोरी के वाहनों का बड़ा जखीरा बरामद, नेता को हिरासत में लिया गया

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो