scriptभाजपा के घोषित प्रत्याशियों ने की बगावत, कहा- हम निर्दल लड़ेंगे चुनाव | BJP Municipal Election candidates revolt in Kaushambi Hindi News | Patrika News

भाजपा के घोषित प्रत्याशियों ने की बगावत, कहा- हम निर्दल लड़ेंगे चुनाव

locationकौशाम्बीPublished: Nov 04, 2017 08:49:28 pm

प्रत्याशियों ने कहा, हमने कभी बीजेपी से टिकट मांगा ही नहीं था, जो चुनाव नहीं लड़ रहा उसे भी दे दिया टिकट

BJP

भाजपा के घोषित प्रत्याशियों ने की बगावत, कहा- हम निर्दल लड़ेंगे चुनाव

कौशांबी. प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के गृह जनपद में पार्टी द्वारा दिये गए टिकट को लेकर चायल नगर पंचायत मे नया खुलासा हुआ है। दस वार्ड वाले चायल नगर पंचायत में भाजपा से घोषित सात लोगों ने खुद को पार्टी का अधिकृत उम्मीदवार मानने से इंकार कर दिया है। यही नहीं, पार्टी ने एक ऐसे शख्स को भी टिकट दिया है जो चुनाव मैदान में उतरा ही नहीं। भाजपा द्वारा घोषित उम्मीदवारों की सूची देखने के बाद यह सभी अचंभित है।
यह भी पढ़ें

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या के गढ़ में बीजेपी ने आखिरकार जारी कर दी प्रत्याशियों की सूची

Letter-4
बीजेपी के बागी प्रत्याशियों द्वारा मीडिया को दिया गया पत्र IMAGE CREDIT: Patrika
कई दावेदारों ने मीडिया को पत्र लिखकर दिया है कि उन्होंने भाजपा से टिकट के लिए आवेदन ही नहीं किया था। वह भाजपा के टिकट पर नहीं बल्कि निर्दल उम्मीदवार के तौर पर निकाय चुनाव लड़ेंगे। वही इस प्रकरण पर भाजपा के जिलाध्यक्ष रमेश पासी का कहना है कि चायल में उन्हे ही टिकट दिया गया है जिन्होंने आवेदन किया था। नगर पंचायत चायल के वार्ड नंबर एक, दो, तीन, चार, पांच, सात व 10 से भाजपा ने जिन्हें अपना अधिकृत उम्मीदवार घोषित किया है वह खुद को भाजपा का उम्मीदवार मानने को तैयार नहीं है। इन सभी का कहना है कि उन्होंने भाजपा से टिकट के लिए आवेदन ही नहीं किया था।
यह भी पढ़ें

चुनाव से पहले इस मामले में पिछड़ी भाजपा, अन्य दलों ने बाजी मारी

Letter-1
बीजेपी के बागी प्रत्याशियों द्वारा मीडिया को दिया गया पत्र IMAGE CREDIT: Patrika
भाजपा ने वार्ड नंबर नौ से दिनेश गौतम को टिकट दिया है। हैरत की बात तो यह कि दिनेश गौतम का कहना है कि वह निकाय चुनाव लड़ ही नहीं रहे हैं। वार्ड नंबर एक से उम्मीदवार अनवारी लाल, वार्ड नंबर दो से उम्मीदवार गुड्डी देवी पत्नी त्रिभुवन लाल, वार्ड नंबर तीन से उम्मीदवार संगीता देवी पत्नी किशुन लाल, वर्ड नंबर पांच से अमरनाथ व वार्ड नंबर 10 से सुरेश कुशवाहा का भाजपा की घोषित सूची मे नाम दर्ज है। इन सभी उम्मीदवारों ने मीडिया को पत्र जारी कर स्पष्ट किया है कि उन्होंने भाजपा से टिकट के लिए किसी तरह का आवेदन ही नहीं किया था। उन्हे भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ना स्वीकारी नहीं है, वह निर्दल उम्मीदवार के तौर पर चुनाव मैदान में अपनी किस्मत आजमाएंगे।
यह भी पढ़ें

BJP विधायक शीतला प्रसाद पटेल के बेटे को परिवार सहित जान से मारने की धमकी

Letter-2
बीजेपी के बागी प्रत्याशियों द्वारा मीडिया को दिया गया पत्र IMAGE CREDIT: Patrika
इस पूरे प्रकरण पर भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश पासी का कहना है कि चायल नगर पंचायत से जिन्होंने पार्टी के टिकट पर चुनाव लड़ने का आवेदन किया था उन्हें ही मौका दिया गया है। फिलहाल अभी तक उनके पास इस तरह की कोई शिकायत नहीं आई है। वहीं चायल से भाजपा विधायक संजय गुप्ता का कहना है कि उन्हें ऐसी कोई जानकारी नहीं है। मीडिया को पत्र जारी करने वाले चायल नगर पंचायत के उम्मीदवारों की बात सच है तो यह भाजपा की बड़ी चूक होगी। इससे पार्टी के स्थानीय पदाधिकारियों से लेकर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसदाद मौर्य तक की किरकिरी होनी तय है।
by Shiv Nandan Sahu

Letter-3
बीजेपी के बागी प्रत्याशियों द्वारा मीडिया को दिया गया पत्र IMAGE CREDIT: Patrika
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो