Kaushambi news: युवती की अश्लील फोटो खींच 3 साल तक ब्लैकमेल करते हुए युवती से करता रहा मनमानी
कौशाम्बीPublished: May 24, 2023 10:42:39 am
कौशाम्बी के थानाकोखराज इलाके में एक युवती की अश्लील फोटो कर एक सिरफिरे युवक ने ब्लैकमेल करते हुए 3साल तक उसका रेप किया। और उस लड़की की जब शादी तय हो गई तो उसको सोशल मीडिया पे अपलोड कर दिया। उसके घर वालों ने जब इसका विरोध किया तो सिरफिरे युवक ने पूरे परिवार को जान से मरने की धमकी दे दी। उसके बाद पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।और छानबीन शुरू कर दी है।


3 साल तक युवती से करता रहा मनमानी
कोखराज थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती ने बताया की आज से तीन साल पहले उसके गांव के युवक ने उसकी नहाते वक्त उसकी अश्लील फोटो बना ली थी।फोटो खींचने के बाद उस युवक ने उसको ब्लैकमेल कर उसके साथ बलात्कार किया। जब भी उस युवक को मौका मिलता युवक उसके साथ जबरजस्ती करता था। उस युवती ने उससे कई बार कहा की वो फोटो डिलीट कर दे,लेकिन वह युवक नही माना और अपनी मनमानी करता रहा।