Kaushambi news:शो पीस बने सामुदायिक शौचालय,गांवों में बने शौचालयों में लटकता रहता है ताला, जिम्मेदार बेखबर
कौशाम्बीPublished: May 24, 2023 03:56:34 pm
Kaushambi news:कौशाम्बी जिले के सिराथू ब्लॉक के ग्राम पंचायत रामपुर धमावा में शासन प्रशासन ने लाखों रुपये खर्च कर हजारों लोगों के सुविधा उपलब्ध कराने के लिए सामुदायिक शौचालय का निर्माण करा रखा है। साथ ही प्रति वर्ष एक बजट भी साफ सफाई और जरूरी सुविधाओं के लिए उपलब्ध कराया जा रहा है।


शो पीस बने सामुदायिक शौचालय
ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत अधिकारी की अन्देखी के चलते अक्सर सामुदायिक शौचालय में ताला लटकता नजर आता है। ग्रामीण इलाकों में इन गांवों में बने शौचालय या साफ़ सफाई को लेकर ग्राम पंचायत के प्रधान व सचिव चाहे जितने गीत गा ले लेकिन ये कहावत चरितार्थ हो रही है कि ढोल के अंदर पोल।