script

सिराथू में रेलवे फाटक पर ओवरब्रिज का निर्माण कार्य शुरू

locationकौशाम्बीPublished: Sep 25, 2019 05:22:25 pm

Submitted by:

sarveshwari Mishra

सिराथू में रेलवे फाटक पर ओवरब्रिज का निर्माण कार्य शुरू साल भर में बनकर तैयार होगा पुल, जाम से मिलेगा निजात

Sirathu Railway Line

Sirathu Railway Line

कौशाम्बी. उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या के पैतृक नगर सिराथू में रेलवे लाइन के ऊपर ओवरब्रिज बनने का काम शुरू कर दिया गया है। कार्यदाई संस्था उत्तर प्रदेश सेतु निगम से कर्मचारियों ने पुल के लिए नाप जोख शुरू कर दी है। उन स्थानों का चिन्हीकरण किया गया जहां पर पिलर खड़े किए जाने है। पुल निर्माण के लिए लोक निर्माण विभाग बीच सड़क के दोनों और तीस-तीस फुट जमीन को खाली कर आएगा। सिराथू नगर पंचायत में दिल्ली-हावड़ा रेल लाइन गुजरती है। इस रेल लाइन पर ट्रेनों का आवागमन इतना अधिक है कि रेलवे फाटक कई-कई घंटे तक बंद रहता है। जिससे दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतारें लग जाती है। रेलवे फाटक खुलता है तो जाम जैसी स्थिति उत्पन्न हो जाती है। इसी जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए सूबे के उपमुख्यमंत्री व लोक निर्माण विभाग के मंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने सिराथू कस्बा वासियों को रेलवे ओवरब्रिज की सौगात दिया। रेलवे ब्रिज को उत्तर प्रदेश सेतु निगम बनाएगा।
ओवरब्रिज बनाने के लिए कार्यदाई संस्था के कर्मचारियों ने सड़क की नाप जोख करना शुरू कर दिया। बीच सड़क से दोनों तरफ तीस-तीस फुट जमीन पुल के लिए ली जानी है। अभी सिराथू की सड़कें काफी सकरी हैं, ऐसे में यहां के लगभग सौ से अधिक मकानों में तोड़फोड़ किया जाएगा। मंगलवार को उत्तर प्रदेश सेतु निगम के कर्मचारियों ने सिराथू कस्बे की सैनी व धाता रोड पर उन स्थानों का चिन्हीकरण करण किया जहां पर पुल का पिलर खड़ा किया जाना है। कर्मचारियों ने पुल के पिलर को खड़ा करने के स्थान पर रेड क्रॉस का निशान लगाया। इस दौरान स्थानीय लोगों की भीड़ जमा रही। लोगों के अंदर इस बात का कौतूहल रहा कि बीच सड़क से दोनों तरफ कुल कितनी जमीन ली जाएगी। सड़क के दोनों ओर मकान तोड़े जाने के सूचना से स्थानीय लोग काफी अधिक आशंकित है।
BY-Shivnandan Sahu

ट्रेंडिंग वीडियो