scriptसिक्सलेन सड़क मुआवजा में वादाखिलाफी से नाराज सैकड़ों किसान सड़क पर उतरे | Farmers Protest March for Land Acquisition in Six Lane Road in Kausham | Patrika News

सिक्सलेन सड़क मुआवजा में वादाखिलाफी से नाराज सैकड़ों किसान सड़क पर उतरे

locationकौशाम्बीPublished: Aug 17, 2018 08:07:48 am

महिलाओं, बुजुर्गों ने चिलचिलाती धूप मे पंद्रह किमी पैदल मार्च कर सरकार को चेताया।

Faermers Protest

किसानों का प्रदर्शन

कौशांबी. फोरलेन का विस्तारीकरण कर सिक्स लेन बनाए जाने से पहले मुआवजा प्रकरण को लेकर कौशांबी जिले के सैकड़ों किसान सड़क पर उतर आए हैं। चिलचिलाती धूप मे लगभग पंद्रह किमी पैदल यात्रा कर किसानों ने सरकार को चेतावनी दिया की मुआवजा निर्धारण मे दोहरा मापदंड बरता गया तो किसान सिक्स लेन सड़क का निर्माण नहीं होने देंगे। किसानों के पैदल मार्च मे बड़ी संख्या मे महिलाएं भी शामिल रही। किसान पद यात्रा जैसे ही अटसराई गाँव के पास पहुंची तभी यात्रा के सायोजक को दिल का दौरा पद गया। साथ चल रहे किसानों ने उन्हे अस्पताल मे भर्ती कराया है। किसानों ने सैनी कोतवाली के सामने एन एच-2 पर अपर जिलाधिकारी को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौपा।
जिले से गुजरने वाली फोरलेन लगभग 33 किमी लंबा है। इसके दोनों तरफ सैकड़ों किसानों व व्यापारियों की कृषि, आवासीय व व्यावसायिक भूमि है। राष्ट्रीय राज मार्ग प्राधिकरण ने फोरलेन को सिक्स लेन मे परिवर्तित करने का जो गज़ट प्रकाशित किया था उसमे सर्किल रेट से चार गुना अधिक व ब्याज देना बताया गया था। इसके तहत जिले के दर्जन भर गांवों के तमाम किसानों को मुआवजा दिया जा चुका है। इस बीच एन एच आई ने भूमि मुआवजा का सर्किल रेट 5500 रुपये वर्ग मीटर को कम कर महज छह सौ रुपये वर्ग मीटर कर दिया।
नेशनल हाइवे-2 किनारे रहने वाले किसानों को नोटिस पहुंची तब उन्हे जानकारी हुई। इसी बात को लेकर किसान, व्यापारी कई बार जिले के अधिकारियों से मिलकर मुआवजा दर एक समान करने की मांग किया। मांग न माने जाने पर आज सैकड़ों किसान जिसमे बड़ी संख्या मे महिलाए भी शामिल थी कौशांबी-फ़तेहपुर सीमा कनवार से सैनी चौराहा तक लगभग पंद्रह किमी चिलचिलाती धूप मे पैदल मार्च कर अपना विरोध दर्ज कराया।
यात्रा जैसे ही अटसराई गाँव पहुंची तभी यात्रा के संयोजक अमृत लाल फौजी को दिल का दौरा पड़ गया। साथी किसानों ने उन्हे नजदीकी अस्पताल मे उपचार के लिए भर्ती कराया। सैनी कोतवाली के सामने हाइवे पर अपर जिलाधिकारी राकेश श्रीवास्तव को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौपा। किसानों ने अधिकारियों से दो टूक शब्दों मे कहा है कि उन्हे सर्किल रेट के मुताबिक नहीं मिला तो वह सिक्स लेन सड़क निर्माण नहीं होने देंगे।
By Shivnandan Sahu
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो