script

तमंचे की नोक पर टाइनी शाखा से पौने चार लाख की लूट

locationकौशाम्बीPublished: Jan 09, 2019 05:07:01 pm

Submitted by:

sarveshwari Mishra

तमंचे की नोक पर टाइनी शाखा से पौने चार लाख की लूट फिल्मी स्टाइल से घटना को अंजाम दे नकाबपोश बदमाश बाइक से फरार

robbers

Robbery

कौशांबी. बेखौफ बदमाशों ने कानून व्यवस्था को धता बताते हुये भीड़ भाड़ वाले चौराहा पर संचालित बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण बैंक की टाइनी शाखा मे फिल्मी इस्टाइल से तमंचे की नोक पर पौने चार लाख रुपए लूट लिया। वारदात को अंजाम दे बाइक सवार चारों बदमाश तमंचा लहराते हुए भाग निकले। घटना के समय टाइनी शाखा मे संचालक व दो ग्राहक समेत तीन लोग मौजूद थे। दिन दहाड़े टाइनी शाखा मे लूट की सूचना पर एसपी, एएसपी, सीओ समेत कई थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने नाकेबंदी किया लेकिन बदमाश हाथ नहीं लगे। घटना चरवा थाना के पहाड़पुर गांव की हैं।

चरवा थाना के पहाड़पुर गांव निवासी राम मिलन त्रिपाठी ने घर के आगे के हिस्से मे बड़ौदा उत्तर प्रदेश ग्रामीण की टाइनी शाखा खोल रखी है। इसी मे वह सहज जन सेवा केंद्र भी चलाते हैं। बुधवार सुबह लगभग ग्यारह बजे केंद्र के सामने दो बाइक आकार रुकी। जिससे दो लोग मुंह ढके हुये केंद्र के अंदर घुसे और शटर बंद कर दिया। केंद्र संचालक व वहां मौजूद दो ग्राहक जबतक कुछ समझ पाते तब तक दोनों बदमाशों ने उन पट तमंचा तान दिया। एक बदमाश ने तमंचा की नोक पर राम मिलन त्रिपाठी से कैश काउंटर के अंदर रखा 376000 रुपया निकलवाया और अपने कब्जे मे ले लिया। दोनों बदमाशों ने शटर खोलकर बाहर निकले और तमंचा लहराते हुये बाहर खड़े दोनों बाइक मे बैठकर मनौरी बाजार की ओर भाग निकले। राम मिलन बाहर निकले और घटना के बाबत आस पास मौजूद लोगों को बताया तो सभी सन्न रह गए। भीड़ भाड़ वाले चौराहा पर संचालित टाइनी शाखा मे लूट की सूचना पर चरवा पुलिस मौके पर पहुंची। एसपी प्रदीप गुप्ता, एएसपी अशोक कुमार, सीओ चायल राजकुमार त्रिपाठी कई थाना की पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने इलाके की नाकेबंदी कराया लेकिन लुटेरे हाथ नहीं लग सके। एसपी प्रदीप गुप्ता का कहना है कि चार टीमे लगाई गई हैं, बदमाशों के स्क्रैच बनवा उनकी पहचान कराई जाएगी। वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों को पकड़ लूट की रकम बरामद कर घटना का खुलासा किया जाएगा।
BY-Shivnandan Sahu

ट्रेंडिंग वीडियो