script

कौशांबी पहुंची गंगा यात्रा, डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने कहा- जीवनदायिनी ही नहीं, रोजगार का माध्यम बनेगी गंगा

locationकौशाम्बीPublished: Jan 30, 2020 05:00:57 pm

Submitted by:

Akhilesh Tripathi

दिनेश शर्मा ने कहा, गंगा किनारे के लोगों को जैविक नर्सरी तैयार करने के लिए प्रेरित किया जाएगा

Ganga yatra in Kaushambi

कौशांबी में गंगा यात्रा

कौशांबी. 27 जनवरी को यूपी के बलिया से शुरू हुई गंगा यात्रा गाजीपुर, वाराणसी, मिर्जापुर और प्रयागराज होते हुए गुरूवार को कौशांबी पहुंची । गंगा यात्रा के साथ कौशांबी के कड़ा धाम पहुंचे उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री डॉ दिनेश शर्मा ने कहा कि गंगा अविरल व निर्मल होने के साथ-साथ अर्थ गंगा हो गई है। गंगा किनारे बसे लोगों के लिए यह जीवनदायिनी ही नहीं बल्कि रोजगार देने वाली भी है। खनिज उत्पाद के साथ-साथ कई कई तरह के रोजगार उपलब्ध कराने में गंगा की भूमिका अहम है। गंगा के जरिए अर्थ प्रबंधन योजना बनाई जाएगी। गंगा किनारे के लोगों को जैविक नर्सरी तैयार करने के लिए प्रेरित किया जाएगा। गंगा रोजगार व उद्योग देने वाली है। गंगा से वातावरण बदल रहा है। गंगा सिर्फ मां ही नहीं कहीं उससे कहीं ज्यादा है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने निर्मल गंगा योजना चलाई थी तो अब उसे आगे बढ़ाते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गंगा यात्रा के जरिये रोजगार उपलब्ध कराने का संसाधन तलाशना शुरू कर दिया है। कड़ा धाम पहुंची गंगा यात्रा का शुभारंभ डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा व अन्य मंत्री गणों ने दीप प्रज्वलन कर किया। कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री नीलकंठ तिवारी, नंद गोपाल गुप्ता, सुरेश पासी, राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह, व चंद्रिका प्रसाद उपाध्याय आदि मौजूद रहे। बलिया से 27 जनवरी को शुरू हुई पांच दिवसीय गंगा यात्रा अब आखिरी चरण है, कानपुर में इसका समापन होगा।
BY- SHIV NANDAN SAHU

ट्रेंडिंग वीडियो