कौशाम्बी

खुले आसमान के नीचे चलता है सरकारी स्कूल, शौच के लिेय खेतों में जाते हैं छात्र

4 Photos
Published: September 16, 2017 04:40:36 pm
1/4
प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या के गृह जनपद कौशाम्बी में केंद्र सरकार के सर्व शिक्षा अभियान को क्रियान्वित करने में घोर लापरवाही का मामला सामने आया है। जिले के सिराथू ब्लॉक के भगौतापुर स्थित प्राथमिक विद्यालय का अधूरा भवन सर्व शिक्षा अभियान को मुंह चिढ़ा रहा है। बच्चे खुले आसमान के नीचे पढ़ने को मजबूर हैं। अधूरे स्कूल परिसर में पेयजल, बिजली और शौचालय समेत दूसरी सभी सुविधाएं तक मयस्सर नहीं।
2/4
स्कूल के बच्चों को यदि विद्यालय में शौच जाना हो तो उनके लिये शौच की कोई व्यवस्था नहीं। उन्हें खेतों में भेज दिया जाता है।
3/4
स्कूल की बिल्डिंग न बन पाने के चलते बच्चों की जान मुसीबत में है। बच्चों को खुले आसमान में ही पढ़ना पड़ता है।
4/4
अधूरे स्कूल परिसर में पेयजल, बिजली और शौचालय आदि सुविधाएं तक नहीं। स्कूल तक पहुंचने के लिए संपर्क मार्ग भी नहीं। बच्चे पगडंडी के सहारे जैसे तैसे स्कूल पहुंचते हैं। बड़ी बात ये है कि इतनी बड़ी अव्यवस्था के बाद भी अफसर बेखबर हैं। साफ जाहिर है कि जिला व ब्लॉक मुख्यालयों मे बैठे विभागीय अधिकारी गांव के स्कूलों तक पहुंचते ही नहीं।
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.