scriptIn a minor dispute over a goat, bricks and stones pelted two communiti | Kaushambi news: बकरी को लेकर मामूली विवाद में दो समुदायों में चले ईट और पत्थर,पुलिस ने कराया मामला शांत | Patrika News

Kaushambi news: बकरी को लेकर मामूली विवाद में दो समुदायों में चले ईट और पत्थर,पुलिस ने कराया मामला शांत

locationकौशाम्बीPublished: May 25, 2023 04:37:10 pm

Submitted by:

Sachin Prajapati

Kaushambi news:कौशांबी जिले में मामूली विवाद पर दो समुदाय के बीच में में जमकर ईंट पत्थर चलें। मारपीट में दोनों पक्ष से कई लोग घायल हो गए । सूचना पर भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच कर मामला शांत कराया। तहरीर मिलने के बाद दोनों तरफ से मुकदमा दर्ज कर पुलिस कड़ी कार्यवाही की बात कह रही है।

Kaushambi news: बकरी को लेकर मामूली विवाद में दो समुदायों में  चले ईट और पत्थर,पुलिस ने कराया मामला शांत
समुदायों में चले ईट और पत्थर
घटना कोखराज थाना क्षेत्र के एक गांव की है। बताया जा रहा है कि गांव के रहने वाले भोला केसरवानी अपना घर बनवा रहे थे। घर से जो निकला मलवा रोड पर ही फेंक दिया था। जिसको लेकर मोहल्ले के ही रहने वाले नज्जू नाम के व्यक्ति से बुधवार शाम को विवाद हुआ था। इसके बाद बृहस्पतिवार आज सुबह तकरीबन 10:00 आरोप है कि नज्जू की बकरी भोला केसरवानी के गल्ले की दुकान पर पहुंच गई। और अंदर जाकर अनाज खाने लगी। इस पर भोला केसरवानी ने नज्जू से शिकायत की क्यों नही अपने बकरी लेकर जा रहा है।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.