scriptKaushambi mother feeding new born baby death hides daughter body | 14 साल बाद मां बनी थी महिला, दूध पिलाते वक्त बच्ची की मौत; क्यों हुआ ऐसा? | Patrika News

14 साल बाद मां बनी थी महिला, दूध पिलाते वक्त बच्ची की मौत; क्यों हुआ ऐसा?

locationकौशाम्बीPublished: Feb 09, 2023 03:46:41 pm

Submitted by:

Sakshi Singh

कौशांबी की सविता ने बताया क‌ि वह रात में खाना खाने के बाद बेटी को साथ लेकर सो रही थी । देर रात में आंख खुली तो बच्ची लापता थी।

kaushambi.jpg

उत्तर प्रदेश के कौशांबी में एक महिला 15 लाख रुपये खर्च कर 14 साल बाद मां बनी। लेकिन उसकी ये ख़ुशी उसके पास ज्यादा दिन तक नहीं रुक सकी। वह अपने नवजात बच्ची को दूध पीला रही थी। तभी बच्ची की जान चली गई। इसके बाद उसने बच्ची का शव घर के छत पर रखे टंकी में छिपा दिया। परिवार वालों से बच्ची के अपहरण हो जाने की कहानी बताई । खोजबीन में जुटी पुलिस ने महिला से कड़ाई से पूछताछ की तो मामले का खुलासा हुआ।

Copyright © 2021 Patrika Group. All Rights Reserved.