scriptKnow why Atiq Ahmed made his wife destitute | Kaushamabi News: भरी पंचायत में गूंज उठा तलाक-तलाक-तलाक, जानें अतीक अहमद ने बीवी को क्यों किया बेसहारा | Patrika News

Kaushamabi News: भरी पंचायत में गूंज उठा तलाक-तलाक-तलाक, जानें अतीक अहमद ने बीवी को क्यों किया बेसहारा

locationकौशाम्बीPublished: Jul 09, 2023 03:55:42 pm

Submitted by:

Prateek Pandey

Kaushamabi News: कौशांबी जिले में दहेज में 5 लाख की मांग नहीं पूरी होने पर बीवी को प्रताड़ित कर भरी पंचायत में तीन तलाक देने का बड़ा मामला सामने आया। पुलिस ने पीड़ित महिला की शिकायत पर आरोपी पति समेत 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Know why Atiq Ahmed made his wife destitute
कड़ाधाम थाना क्षेत्र के सिपाह गांव के रहने वाले मोहम्मद जव्वाद ने बेटी सबा की शादी मुस्लिम रीति रिवाज के साथ 27 जनवरी 2019 को अलावलपुर टिकरी गांव के रहने वाले मोहम्मद बन्ने के बेटे अतीक अहमद के साथ की थी। पीड़िता का आरोप है कि शादी के एक साल बाद ही उसके ससुराल वाले दहेज कम देने का ताना देकर उसे प्रताड़ित करने लगे। वह मायके से 5 लाख रुपये कैश लाने की डिमांड करने लगे। जब पीड़िता ने कहा कि मेरे पिता ने अपनी हैसियत से ज्यादा दहेज देकर मुझे विदा किया है और अब वह पांच लाख कैश की डिमांड नही पूरी कर पाएंगे, इसके बाद ससुराल वालों ने महिला को बेरहमी से मारपीट कर घर से बाहर निकाल दिया।
Copyright © 2023 Patrika Group. All Rights Reserved.