script

जानलेवा बन रहा मलेरिया और वायरल फीवर, तीन की हुई मौत 100 से अधिक अस्पताल पहुंचे

locationकौशाम्बीPublished: Sep 18, 2018 07:03:55 pm

Submitted by:

Ashish Shukla

अचानक मौसम मे परिवर्तन को कारण मान रहा स्वास्थ्य महकमा, कई स्तनों पर लगे कैंप

up news

जानलेवा बन रहा मलेरिया और वायरल फीवर, तीन की हुई मौत 100 से अधिक अस्पताल पहुंचे

कौशाम्बी. बारिश और बाढ़ के बाद मौसमी बीमारियों का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। हर परिवार के एक दो सदस्य इस समय वायरल की चपेट में देखे जा रहै हैं। लेकिन इस समय में ये बीमारी जानलेवा भी साबित हो सकती है। इसलिए इस सीजन में वायरल बुखार होने पर जरा सी भी लापरवाही न करें। परेशानी की बात ये है कि मरीजों में डेंगू के लक्षण भी पाये जाने लगे हैं।
जी हां हम बात कर रहे हैं कौशांबी जनपद की यहां मलेरिया और वायरल फीवर से पीड़ित डेढ़ सौ से अधिक बच्चे व बुजुर्ग जिला अस्पताल में भर्ती किये गए हैं। जिसमे दो मरीजो में डेंगू के लक्षण पाए गए है। डेंगू पीड़ित मरीजों का फौरी इलाज के बाद इलाहाबाद के लिए रिफर कर दिया गया है। वायरल फीवर के चलते दो बच्चे समेत तीन लोगो की मौत भी हो चुकी है| स्वास्थ्य महकमा बुखर से मरने वालो का आकड़ा खुलकर बताने से बच रहा है| संयुक्त जिला अस्पताल के सीएमएस का मानना है कि मौसम के चलते मरीजों मे बढ़ोत्तरी हुई है| संयुक्त जिला अस्पताल में पिछले एक सप्ताह से मरीजों की संख्या दोगुनी हो गई है| हर रोज डेढ़ हजार से ऊपर की ओपीडी जा रही है|
इनमे से सबसे ज्यादा मरीज वायरल बुखार वाले पहुँच रहे हैं| बारिश के बाद मौसम खुला तो मरीजों की संख्या मे बढ़ोत्तरी हो गई है| जिला अस्पताल में वायरल फीवर, मलेरिया व डायरिया के बढ़ते मरीजो की संख्या ने स्वास्थ्य महकमे की बेचैनियों को बढ़ा रखा है। वायरल फीवर के रोक थाम के लिए स्वास्थ्य विभाग अब बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में कैप्म लगाकर मरीजो का इलाज रहा है। कौशाम्बी जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सक अधीक्षक डॉक्टर दीपक सेठ का साफ तौर पर कहना है कि बाढ़-बारिश के पानी से फैली भीषण गंदगी और अचानक बदले मौसम से खतरा बढ़ा है।

ट्रेंडिंग वीडियो